टीकमगढ़। ओरछा, टीकमगढ,शाहगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 539 जो कि भारत सरकार द्वारा टू-लेन स्वीकृत है और वर्तमान में इसके सर्वे एवं भू-अर्जन का काम चल रहा है। इसे फोरलेन स्वीकृत कराने के उद्देश्य से आज नगर के गणमान्य नागरिकों की एक बैठक स्थानीय नजरबाग मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से ओरछा, टीकमगढ़, शाहगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में फोरलेन की स्वीकृति के लिए चरणबद्ध तरीके से माँग करने की योजना बनाई गई जिसके प्रथम चरण में जिला प्रशासन के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन देने, दूसरे चरण में दिल्ली पहुँचकर केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी, क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेन्द्र कुमार एवं केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को माँगपत्र सौंपने एवं तीसरे चरण में ओरछा से टीकमगढ़-बड़ागाँव धसान तक पोस्ट कार्ड लिखो अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मांग को शासन स्तर तक पहुँचाने की रूप-रेखा तैयार की गई। समिति में कोई अध्यक्ष/उपाध्यक्ष अथवा अन्य पदाधिकारी नहीं रहेगा बल्कि सभी समिति के सम्मानीय सदस्य रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से विकास यादव के अलावा बृजकिशोर तिवारी, महेन्द्र द्विवेदी, कमलेश यादव, ऋषि यादव, बृजेन्द्र सिंह परिहार, राजकुमार यादव, श्याम किशोर यादव, मनोज चतुर्वेदी, भोले चौरसिया, गौरव उपाध्याय, उमेश अहिरवार, जैकी यादव, मनमोहन तिवारी, सूरज रैकवार, राजेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार शामिल रहे।
ओरछा-शाहगढ़ मार्ग फोरलेन करवाने बनाई संघर्ष समिति
February 19, 2025
टीकमगढ़। ओरछा, टीकमगढ,शाहगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 539 जो कि भारत सरकार द्वारा टू-लेन स्वीकृत है और वर्तमान में इसके सर्वे एवं भू-अर्जन का काम चल रहा है। इसे फोरलेन स्वीकृत कराने के उद्देश्य से आज नगर के गणमान्य नागरिकों की एक बैठक स्थानीय नजरबाग मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से ओरछा, टीकमगढ़, शाहगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में फोरलेन की स्वीकृति के लिए चरणबद्ध तरीके से माँग करने की योजना बनाई गई जिसके प्रथम चरण में जिला प्रशासन के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन देने, दूसरे चरण में दिल्ली पहुँचकर केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गड़करी, क्षेत्रीय सांसद व केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ0 वीरेन्द्र कुमार एवं केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को माँगपत्र सौंपने एवं तीसरे चरण में ओरछा से टीकमगढ़-बड़ागाँव धसान तक पोस्ट कार्ड लिखो अभियान एवं हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मांग को शासन स्तर तक पहुँचाने की रूप-रेखा तैयार की गई। समिति में कोई अध्यक्ष/उपाध्यक्ष अथवा अन्य पदाधिकारी नहीं रहेगा बल्कि सभी समिति के सम्मानीय सदस्य रहेंगे। बैठक में मुख्य रूप से विकास यादव के अलावा बृजकिशोर तिवारी, महेन्द्र द्विवेदी, कमलेश यादव, ऋषि यादव, बृजेन्द्र सिंह परिहार, राजकुमार यादव, श्याम किशोर यादव, मनोज चतुर्वेदी, भोले चौरसिया, गौरव उपाध्याय, उमेश अहिरवार, जैकी यादव, मनमोहन तिवारी, सूरज रैकवार, राजेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार शामिल रहे।
Tags

