टीकमगढ़। जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिव धाम कुंडेश्वर में भगवान शिव पार्वती विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को भगवान भोलेनाथ को हल्दी चढ़ाई गई। महाशिवरात्रि को लेकर कुंडेश्वर मंदिर में विशेष तैयारी दूल्हा बने महादेव महादेव को चढ़ाई हल्दी बाबा महादेव को हल्दी चढ़ाने के लिए पहुंचे श्रद्धालु हल्दी चंदन से हुआ महादेव का श्रृंगारकल गाजे बाजे के साथ निकलेगी बारात
कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंद किशोर दीक्षित ने बताया कि बुधवार शाम को गाजे-बाजे के साथ दूल्हा बने भगवान भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी। नगर भ्रमण के बाद मंदिर में बारात का समापन होगा। इसके बाद मंदिर परिसर में भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की रस्में पूरी होगी। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में पूरी रात भजन कीर्तन का आयोजन चलेगा। इसके अलावा बुधवार को सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।


