0 मां की मौत से पुत्र और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
शुभ न्यूज महोबा। शहर के मोहल्ला नयापुरा नैकाना में एक महिला ने पति द्वारा महाकुंभ में अपने साथ न ले जाने से आहत होकर घर की रसोईघर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहल्ले वासियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से नीचे उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पति को घटना की सूचना दी गई जिस पर उसका रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है और वह प्रयागराज के महाकुंभ मेले पहुंचने से पूर्व ही वापस घर के लिए चल दिया। महिला द्वारा फांसी लगाए जाने से मोहल्ले वासियों की भीड़ मृतका के घर पर परिजनों को संत्वना देने के लिए लगी हुई है।
बताया जाता है कि शहर के नयापुरा नैकाना शुक्रवारी बाजार के समीप रहने वाला रामशरण कुशवाहा सोमवार की तड़के करीब चार बजे महाकुंभ मेले में प्रयागराज जा रहा था, तभी उसकी पत्नी मन्नू कुशवाहा(50) भी महाकुंभ में जाने की जिद करने लगी, जिस पर पति ने पत्नी को काफी समझाया और वह अकेले ही घर से प्रयागराज के लिए निकल गया। पति के जाते ही मन्नू महाकुंभ में न जाने से आहत हो गई और रसोईघर में दुपट्टा से फांसी का फंदा लगाकर झूलकर आत्महत्या कर ली और परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सोमवार की सुबह करीब आठ बजे जब उसका पुत्र दीपक उठा और रसोईघर पर मां को फांसी पर लटका देख उसकी चीख निकल गई और वह रोने लगा। शोर शराबा सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और महिला का शव लटका देख उनके होश उड़ गए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और लोगों से घटना के बावत जानकारी करने में लगी हुई है। वहीं मृतका का गोद लिया पुत्र दीपक अहिरवार का मां की मौत से रो रोकर बुरा हाल बना हुआ। घटना की सूचना प्रयागराज गए पति को दी गई, जिस पर रास्ते से ही वापस घर के लिए चल दिया।
