Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ईमानदारी पाल समाज की पहचान: राकेश पाल पाल समाज के लिए मैं हर संकट में साथ खड़ा हूं- राकेश गिरी बगाज माता मंदिर में भागवत कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन


टीकमगढ़ । पाल समाज की पहचान सरलता और ईमानदारी है। जो व्यक्ति पाल समाज पर उपकार करता है तो पाल समाज उसको दुगुना करके वापिस देती है। ऐसे विचार शुक्रवार को बगाज माता मंदिर चल रहे सप्तदिवसीय भगवत कथा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष झांसी राकेश पाल ने कही। इस दौरान राकेश पाल, पूर्व विधायक राकेश गिरी ने बगाज माता मंदिर में माता के दर्शन किए और पाल समाज द्वारा श्रीगणेश की नवीन प्रतिमा स्थापित हुई उनके दर्शन किए। इस दौरान पूर्व विधायक राकेश गिरी ने कहा कि मैं हमेशा पाल समाज के साथ खड़ा हूं, जब भी किसी पाल समाज के व्यक्ति पर संकट आयेगा मैं उसके साथ कंघा से कंघा मिलाकर खड़ा हूं। उन्होंने कहा कि जब तक राकेश गिरी है, सभी पाल समाज के लोग हो जाओ टेंशन फ्री। इसके बाद भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा कि पाल समाज के साथ पूरी भाजपा खड़ी है, युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए। भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज राजपूत ने कहा कि जिसकी जितनी हिस्सेदार उसकी उतनी जिम्मेदारी। उन्होंने पाल समाज को भाजपा में जगह देने के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर हरप्रसाद कुशवाहा, ललित अहिरवार, रतन टाटा, भरत पाल झांसी, एड कपूरचन्द्र पाल, विधायक यादवेन्द्र सिंह, गुलाब सिंह पाल जिलाध्यक्ष पाल महासभा, युवा जिलाध्यक्ष हरदयाल सिंह, संभागीय महामंत्री भागचन्द्र पाल, कमलेश पाल मंडल अध्यक्ष, पुष्पेन्द्र, रामदयाल मुखिया, रगवर, सुनील, राजेश, भरत, दीपक, रामपाल, जयहिन्द, सोहित, अवध, कोमल, विनोद, प्रमोद, रतीराम, चन्द्रभान, गोवर्धन, सुनील, गिरधारी, जितेन्द्र, खुशीराम सहित बड़ी संख्या में पाल समाज के लोग उपस्थित

 रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad