चरण सिंह बुंदेला,वडगांव धसान। काफी समय से नगर परिषद में अध्यक्ष एवं सीएमओ के बीच चल रही उठा पटक के चलते शुक्रवार को एक बार फिर माहौल गरमा गया है। नगर परिषद के सीएमओ एवं कर्मचारियों ने लामबंद होकर पुलिस थाने में आवेदन देने के साथ ही आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास टीकमगढ़ से शिकायत की है। जिसमें बड़ागांव नगर परिषद अध्यक्ष एवं अध्यक्ष के ससुर पर आरोप लगाए गए हैं, आवेदन में कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है। नगर परिषद के कर्मचारियों ने अलग-अलग चार आवेदन दिए हैं।
सीएमओ, उपयंत्री, सहायक ग्रेट 3 एवं इनके अलावा नगर परिषद के सभी कर्मचारियों ने भी आवेदन दिया है। अलग-अलग चार आवेदन दिए गए हैं। शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में ताला लगाकर कर्मचारी दोपहर में पुलिस थाने पहुंचे जहां पर आवेदन दिए गए हैं। सीएमओ द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया कि नगर परिषद अध्यक्ष के ससुर रामलाल प्रजापति के द्वारा उन पर दबाव बनाया जाता है, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की जाती है एवं हरिजन एक्ट लगाने की धमकी देने के साथ ही गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जाती है यह भी आरोप लगाया कि नगर परिषद की फाइलें वह अपने पास रखे हुए हैं सीएमओ ने अध्यक्ष के ससुराल रामलाल प्रजापति के भतीजे मोहन प्रजापति पर भी धमकी देने व दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। आवेदन में यह भी बताया कि नगर परिषद की अध्यक्ष केवल परिषद की बैठक एवं राष्ट्रीय पर्वों पर ही नगर परिषद कार्यालय आती है बाकी समय पर अपने सागर स्थित घर पर रहती है। पुलिस थाने में आवेदन देने के बाद नगर परिषद कार्यालय वापस पहुंचे कर्मचारियों ने कार्यालय का ताला खोला और काम शुरू किया।
वही नगर परिषद के उपयंत्री बी के चतुर्वेदी ने भी पुलिस थाने में अपना आवेदन दिया है जिसमें कहा गया कि रामलाल प्रजापति के द्वारा उन पर नियम विरुद्ध कार्य कराए जाने का दबाव बनाया जाता है और कार्य न करने पर परिषद में प्रस्ताव डालकर निलंबित कराए जाने की धमकी दी जाती है। आवेदन में बताया कि गत दिवस उन पर दबाव बनाकर सीएमओ की अनुपस्थिति में उन्हें बैठक परिषद की मीटिंग कराई। नगर परिषद अध्यक्ष केवल मीटिंग एवं राष्ट्रीय पर्वों पर ही कार्यालय आती है। इसी तरह नगर परिषद कमी सहायक ग्रेड 3 कस्तूरी अहिरवार ने भी एक अपना आवेदन पुलिस थाने में दिया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अध्यक्ष के ससुर उन्हें धमकियां देते हैं, नियम विरुद्ध कार्य कराए जाने का दबाव बनाया जाता है, जाति सूचक शब्द कहते हैं, वे अपने पास नगर परिषद की कई फायले हुए हैं और फायले मांगने पर निलंबित कराए जाने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा भी आवेदन में कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इनके अलावा नगर परिषद के सभी कर्मचारियों ने मिलकर एक अपना आवेदन लग दिया है जिसमें कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष के ससुर के द्वारा गाली गलौज करने के साथी हरिजन एक्ट लगवाए जाने की धमकी दी जाती है। नगर परिषद कार्यालय आकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की जाती है वहीं इसके अलावा और भी आरोप लगाए गए हैं। नगर परिषद अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि बह केवल नगर परिषद की मीटिंग एवं राष्ट्रीय पर्वों पर ही कार्यालय आती है बाकी समय पर अपने घर पर रहती है।
वही इस संबंध में रामलाल प्रजापति ने कहा कि उन पर एवं अध्यक्ष पर व्यर्थ के आरोप लगाए गए हैं उन्हें शिकायत के संबंध में कुछ पता नहीं है। यदि शिकायत पर पुलिस या शासन स्तर पर उन्हें इस संबंध में कोई सूचना मिलती है या कोई नोटिस मिलता है तौ वे अपना जवाब देंगे अपना और अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे, आरोप पूरी तरह व्यर्थ एवं निराधार है।
इनका कहना है
मैंने एवं कर्मचारियों ने जो शिकायत की है वह सही है, अध्यक्ष के ससुर की वजह सेकर्मचारी परेशान है और काम नहीं कर पा रहे हैं निरंतर नियम विरुद्ध कार्य कराए जाने का दबाव बनाया जाता है।
दिलीप पाठक, ओ सीएमओ
नगर परिषद बड़ागांव धसान



