Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

मानवीय विकास के लिए मानवाधिकार, संजीवनी बूटी की तरह करती कार्य

 

 

सांई कालेज में एक दिवसीय मानवाधिकार की भूमिका पर गोष्टी का हुआ आयोजन
शुभ न्यूज महोबा। सांई कालेज आफ एजुकेशन महोबा में चल रहे एनएसएस शिविर के माध्यम से प्रतिदिन एक नए विषय पर छात्र छात्राओं को जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मानवाधिकारों की भूमिका पर आधारित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि के रुप में अधिवक्ता मुन्नालाल धुरिया ने शिरकत की। गोष्ठी के मौके पर मानवाधिकार संजीवनी बूटी बताते हुए भारतीय संविधान व मौलिक अधिकारों की जानकारी से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
मुख्य अतिथि ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मानवाधिकार संजीवनी बूटी की तरह मानवीय विकास के लिए अति आवश्यक है। भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के लगभग 23 अनुच्छेद मानवाधिकारों की रक्षा करते हैं। कहा कि मानवाधिकार वह नैतिक सिद्धांत हैं जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए मौजूद होते हैं और यह अधिकार हर व्यक्ति के जन्म लेते ही मिलते हैं जिन्हें किसी से छीना नहीं जा सकता। कहा कि यह अधिकार सभी के लिए समान होते हैं और इन पर किसी की जाति, धर्म, भाषा, लिंग या राष्ट्रीयता का कोई असर नहीं होता है। अधिवक्ता सुनिता अनुरागी ने कहा कि कर्तव्यों का पालन करने से जागरूकता व शिक्षा के प्रभाव से भी मानवाधिकारों की रक्षा हो सकती है।
प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने कहा कि दुनिया में सर्वप्रथम इंग्लैंड में 1215 में मानवाधिकारों की रक्षा के लिए संसद में बात रखी गई थी, सि मैग्नाकार्टा के नाम से जाना गया। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का अनु0 51 विश्व शांति यानी वसुधैव कुटुंबकम् की बात करता है, जिससे मानवाधिकारों की रक्षा होती है। कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन करे तो मानवाधिकारों की रक्षा होती रहेगी। कहा कि मानवाधिकारों के दायरे में जीवन, आज़ादी, बराबरी, और सम्मान का अधिकार मिलता है साथ ही  मानवाधिकारों में गरिमामय जीवन जीने का अधिकार, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक के अधिकार भी शामिल हैं। गोष्ठी से पूर्व कालेज के चेयरमैन संजय साहू, प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू, व अन्य लोगों ने सरस्वती का पूजन अर्चन किया। इस मौके पर डा0 रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, लोकेश चौरसिया, शशिकांत अग्रवाल, मारुतिनंदन तिवारी, रोमाना खान, पूनम गुप्ता, भावना साहू सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहीं। अंत में एनएसएस प्रभारी मैराज खान ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad