0 साईं कालेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर की हुई शुरूआत
शुभ न्यूज महोबा। साईं कालेज आफ एजुकेशन महोबा में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया। कालेज के प्रबंधक ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्वलित कर किया और इसके बाद वक्ताओं ने एनएसएस के माध्यम से अपने व्यक्तित्व के विकास और अपने दायित्वों के निवर्हन के प्रति स्वयं सेवक और सेविकाओं को जागरूक किया। इस मौके पर सात दिन चलने वाले शिविर में होने वाले कार्य के प्रति जानकारी भी दी गई।
सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ करते हुए कालेज प्रबंधक संजय कुमार साहू ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के शिविर में छात्र-छात्राएं समाज सेवा के कार्यों में हिस्सा लेते है और स्वयं सेवक एवं सेविकाएं अपने व्यक्तित्व विकास को बढ़ाते है साथ ही देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, और सामाजिक सद्भाव के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को शिविर में पूरी ईमानदारी से अपने दायित्वों के निवर्हन करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने कहा कि प्रत्येक स्वयं सेवक को प्रतिदिन शिविर में उपस्थित रहने व अपने गुरूजनों द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों का निष्ठापूर्वक पालन करे। प्राचार्य ने राष्ट्रीय सेवा योजना है, यह कार्य महान श्रम सेवा करते करते होगा देश महान कविता के माध्यम जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी इकाई प्रथम व द्वितीय मैराज खान ने कहा कि सफलता के लिए शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थी का व्यक्तित्व बहु आयामी होना चाहिए। प्रवीण वाजपेयी ने जीवन में कठिन परिश्रम के महत्व से परिचित कराकर अनुशासित जीवन जीने का मार्ग दर्शन किया। इस दौरान उपस्थित प्राध्यापक डा0 रविंद्र कुमार, आदर्श सोनकिया, प्रदीप सिंह, लोकेश चौरसिया, आशीष चौरसिया, सुरेंद्र कुमार, शशिकांत अग्रवाल, चंद्रेश साहू भावना साहू, पूनम, मारुतिनंदन तिवारी, शुभांशी विश्वकर्मा, रोमाना खान, अंजना श्रोतीय सहित स्वयं सेवक सेविकाएं उपस्थित रहीं।
इंसेट
वीरभूमि महाविद्यालय के एनएसएस शिविर में छात्र छात्राओं ने किया श्रमदान
महोबा । वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की चारों राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष डा0 संतोष चौरसिया एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झांसी लेफ्टिनेंट प्रो सुशील बाबू ने किया। एनएसएस शिविर को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसा मंत्र है जिससे विद्यार्थी अपना व्यक्तित्व निखारते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र-छात्राओं में समाज सेवा के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना जागृत होती है। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो0 सुशील बाबू ने कहा कि विशेष शिविर में छात्र छात्राओं में शिक्षणेत्तर गतिविधियों द्वारा समाज सेवा की भावना जागृत होती है। शिविर के प्रथम दिन लगाए इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी बृजेंद्र कुमार ने भी छात्रछात्राओं को मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय की चारों इकाइयों के लगाए जा रहे शिविर स्थल दुर्गा संस्कृत महाविद्यालय, प्राथमिक विद्यालय सिजहरी, मां बड़ी चंद्रिका मंदिर, जैन स्थापत्य मंदिर में स्वयं सेवी छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। शिविर स्थल पर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा0 संतोष पांडेय, डा0 मधुबाला सरोजिनी, डा0 रामबिहारी पांडे, डा0 अनुराग सिंह ने किया।
