टीकमगढ़। सी एस सी संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 13फरवरी को टीकमगढ़ के किड्स प्लानेट स्कूल में किया गया, जिसमें सी एस सी संचालकों को सी एस एस के माध्यम से संचालित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, साथ ही सी एस सी के माध्यम से अन्य जनहितैषी सुविधाएं जैसे -डिजीपे सर्विस, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंकिंग सेवाएं, बीमा सेवाएं, टेली लॉ सर्विस, , ग्रामीण ई स्टोर, किसान कार्ड पंजीयन, ई केवाईसी, आदि प्रकार की संचालित सेवाओं की संपूर्ण जानकारी एवं कार्यविधि के बारे में बताया गया। उक्त आयोजित कार्यशाला में सी एस सी के राज्य प्रमुख श्री अतुलित राय जी भोपाल से पहुंचकर अपना मार्गदर्शन संचालकों को प्रदान किया, एवं उन्हें बताया कि वह सी एस सी के माध्यम से कैसे स्वरोजगार प्राप्त कर एक अच्छी इनकम कर सकते है, साथ ही बीमा सर्विस के वर्टिकल हेड श्री रवि सिंह जी ने संचालकों को बीमा की उपयोगिता के बारे में ग्रामीण एवं शहरी जनता को जागरूक करने के लिए कहा। सी एस सी के जिला प्रबंधक श्री कुलदीप गिरी व जिला समन्वयक सतेंद्र त्रिपाठी द्वारा बताया कि उक्त कार्यशाला में जिले भर से लगभग 90 सी एस सी, वी एल ई ने भाग लिया।
कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
February 14, 2025
टीकमगढ़। सी एस सी संचालकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 13फरवरी को टीकमगढ़ के किड्स प्लानेट स्कूल में किया गया, जिसमें सी एस सी संचालकों को सी एस एस के माध्यम से संचालित केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वन की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, साथ ही सी एस सी के माध्यम से अन्य जनहितैषी सुविधाएं जैसे -डिजीपे सर्विस, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बैंकिंग सेवाएं, बीमा सेवाएं, टेली लॉ सर्विस, , ग्रामीण ई स्टोर, किसान कार्ड पंजीयन, ई केवाईसी, आदि प्रकार की संचालित सेवाओं की संपूर्ण जानकारी एवं कार्यविधि के बारे में बताया गया। उक्त आयोजित कार्यशाला में सी एस सी के राज्य प्रमुख श्री अतुलित राय जी भोपाल से पहुंचकर अपना मार्गदर्शन संचालकों को प्रदान किया, एवं उन्हें बताया कि वह सी एस सी के माध्यम से कैसे स्वरोजगार प्राप्त कर एक अच्छी इनकम कर सकते है, साथ ही बीमा सर्विस के वर्टिकल हेड श्री रवि सिंह जी ने संचालकों को बीमा की उपयोगिता के बारे में ग्रामीण एवं शहरी जनता को जागरूक करने के लिए कहा। सी एस सी के जिला प्रबंधक श्री कुलदीप गिरी व जिला समन्वयक सतेंद्र त्रिपाठी द्वारा बताया कि उक्त कार्यशाला में जिले भर से लगभग 90 सी एस सी, वी एल ई ने भाग लिया।
Tags

