शुभ न्यूज महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस की चारो इकाईयों के अलग अलग जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन अतिथि द्वारा स्वयंसेविकाओं को महिला शिक्षा एवं सुरक्षा के भित्ति लेखन, संस्कृत भाषा,जैविक खेती और मोटे अनाज के प्रति अपने संबोधन से जागरूक किया गया।
एनएसएस के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी डा0 देव कुमार पांडेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में छात्र पुस्तकों से दूर हो रहे हैं तथा मोबाइल को अपना मित्र समझ रहे हैं जबकि पुस्तक से बढ़कर कोई सच्चा मित्र नहीं होता है और शिक्षक संपूर्ण पुस्तकालय होता है साथ ही शिक्षक के संपर्क में रहकर छात्र छात्राएं अपना जीवन सफल बना सकते हैं । संस्कृत भाषा की उपयोगिता बताते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण सनातन ज्ञान संस्कृत भाषा में ही निहित है तत्कालीन ऋषि मुनि वैज्ञानिक होते थे संस्कृत भाषा प्राचीन एवं ज्ञान का भंडार है।
ग्राम पंचायत सिजहरी में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि आशियाना किसान समूह के संरक्षक महेश वर्मा ने मोटे अनाज एवं जैविक खेती के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मोटे अनाज स्वास्थ्य एवं पाचन की दृष्टि से लाभप्रद है मोटे अनाज में रागी ज्वार बाजरा में अत्यधिक मात्रा में फाइबर होता है। वर्तमान में मोटे अनाज की बढ़ती मांग पर छात्र-छात्राएं अपने घरों में तथा गांव में मोटे अनाज उत्पादन के लिए जागरूकता पैदा करें। इस अवसर हर्षित गुप्ता, अनूप वर्मा, अश्वनी तिवारी, सुमित गोस्वामी मोहित शिखा नामदेव राधा बुधौलिया आकांक्षा कुशवाहा मुस्कान, कल्पना तान्या रिजा फातिमा यशस्वी तिवारी सहित चारों इकाइयों के स्वयं से भी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

