Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

कस्बा जैतपुर में धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती



0 शोभा यात्रा में अश्व नृत्य रहा आकर्षण कर केंद्र
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। कस्बे में संत शिरोमणि रविदास जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। जयंती पर शोभा यात्रा निकाली गई जो रविदास कुटि मऊपुरा से प्रारम्भ हुई और प्रमुख मार्गों से होते हुए पूरे कस्बे का भ्रमण किया। शोभा यात्रा में भारत की महान विभूतियों के चित्र ईरिक्शा में रखे हुए चल रहे थे साथ में ढोल नगाड़े और डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे थे तो वहीं घोड़े भी नृत्य दिखाकर लोगों को आकर्षित कर रहे थे।
श्रविदास जयंती पर बुधवार को जैतपुर के संत रविदास कुटी मऊपुरा से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के व्यासपुरा, घुसयाना, जुगयाना, मल्याना, जमींदारी, बजरिया, बाजार, ड्योढ़ीपुरा होते हुए ओनेपुरा में पहुंचकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा में ईरिक्शो पर भारत की महान विभूतियों के चित्र जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। ढोल नगाड़ों के साथ ही डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे साथ ही घोड़े का नृत्य मुख्य मार्ग पर सभी को आकर्षित कर रहे थे। शोभा यात्रा समाप्ति के बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा सामाजिक कार्यों से लोगों को रूबरू कराया।
इस मौके पर सुखलाल निर्मल ने कहा की संत रविदास ने समाज को जोड़ने का काम किया है तथा भेदभाव को समाप्त कर अच्छी राह पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने छोटे-बड़े का भेद मिटाकर अच्छे कार्य करने वाले व्यक्ति को महत्व दिया है। ग्राम प्रधान छोटेलाल ने कहा समाज में सभी भाईचारा बनाते हुए आपसी मतभेद बुलाए और अपने से बड़ों का सम्मान करें। इससे समाज में समरसता बनी रहे तथा समाज का उत्थान भी हो सके। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष प्रेम नारायण वर्मा, सुखलाल, जगत सिंह वर्मा अध्यापक, ग्राम प्रधान छोटेलाल, बृजमोहन, मौला वक्स, अध्यापक ओमप्रकाश वर्मा अंतू निर्मल रामस्वरूप अहिरवार, रामचरण अहिरवार, अखिलेश वर्मा, कामत कुशवाहा, प्रवल बौद्ध सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad