टीकमगढ़ । त्यौहार तो कई है, रंगों के त्योहार होली की बात ही निराली है आज के आधुनिक युग में हम बात कर रहे हैं ऐसे युवाओं और परिवारों की जो होली जैसे पर्व पर अपने माता-पिता को याद नहीं करते पर आज पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या जब वृद्ध आश्रम पहुंचे तो हमारे बुजुर्गों के चेहरों पर अलग ही प्रसन्नता थी। यह वह बुजुर्ग थे जिन्होंने बड़ी उम्मीद के साथ अपने बाल बच्चों का पालन पोषण किया कि एक दिन वह बच्चे उनके सहारा बनेंगे लेकिन ढलती उम्र के साथ बच्चों के लिये वह बोझ बन चुके है और आज वृद्ध आश्रम में उनकी सूनी आंखें अपनों की राह तक रही थीं ऐसे में सहारा बना पूरा पुलिस बल जिन्होंने अपना कीमती समय इन बुजुर्गों के साथ बिताया
हमारे बुजुर्ग सभी पुलिसकर्मियों के साथ जमकर नाचे
उनके चेहरों की यह खुशी हम लोगों की अमूल्य धरोहर है
इस समय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या एसडीओपी राहुल कटारे, रक्षित निरीक्षक विशालमालवीय ,रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल ,कोतवाली टीआई पंकज शर्मा, थाना प्रभारी खरगापुर मनोज द्विवेदी , थाना प्रभारी बुडेरा अंकित दुबे, टी आईअमित साहू
एवं समस्त थाना प्रभारी पुलिस कर्मी मौजूद रहे। मातृ पितृ छाया वृद्ध आश्रम किसी भी प्रकार का सरकारी अनुदान नहीं लेतायह आश्रम सिर्फ आपके प्यार और आशीर्वाद से ही संचालित हैऐसे में आश्रम के सुचारू संचालन हेतु टीआई कोतवाली पंकज शर्मा,टी आई अमित साहू, थाना प्रभारी बुडेरा अंकित दुबे, थाना प्रभारी खरगापुर मनोज द्विवेदी द्वारा अंशदान दिया गया वृद्ध आश्रम संचालक परिवार ने पुलिस के इस सहयोग को लेकर उनके प्रति धन्यवाद किया है। प्रेस को यह तमाम जानकारी मातृ पितृ छाया वृद्ध आश्रम की संचालिका श्रीमती श्रद्धा चौहान ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

