टीकमगढ़ । दिनांक 18 मार्च 2025 ग्राम पंचायत लार खुर्द एवं हृदय नगर में नवदिशा सामाजिक संस्थान टीकमगढ के संचालक प्रदीप श्रीवास्तव के निर्देशन मे ग्राम पंचायत विकास योजना पर स्थाई समितियों एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत भवन में किया गया सर्वप्रथम लारखुर्द में सरपंच भगवानदास प्रजापति एवं सचिव फूलचंद नामदेव व पी.सी. ओ. डालचंद हरिजन एवं हृदय नगर में सरपंच मोहन चढ़ार व सचिव परशुराम मिश्रा तथा रोजगार सहायक रामप्रताप सिंह एवं संस्था समन्वयक विनोद खरे के द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया विनोद खरे ने संस्था का परिचय देते हुए समितियों के सदस्यों को ग्राम पंचायत का विजन (सपना) क्या हो बिना सपने के विकास नहीं हो सकता विकास का दृष्टिकोण तय करने के लिए यह जरूरी है कि हम अपने गांव की आज की परिस्थिति का आंकलन कर लें जैसे कि स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, गरीबी ,समुदाय की भागीदारी, पीने योग्य पानी, ऊर्जा ,आवास के क्षेत्र में हम आज कहां हैं पर विस्तार से चर्चा की गई लारखुर्द में पीसीओ डालचंद हरिजन द्वारा सत्र को आगे बढ़ते हुए ग्राम विकास योजना (जी पी डी पी) कैसे बनाएं इसके चरण पर प्रकाश डालते हुए जैसे वातावरण निर्माण , स्थिति विश्लेषण पर चर्चा समस्या का की पहचान एवं समस्याओं को प्राथमिकता की क्रम में रखना विकास योजना के लिए जरूरी संसाधन की पहचान आदि पर विस्तार से समितियों के सदस्यों को समझाया गया तथा इसी क्रम में हृदय नगर में सचिव श्री परशुराम मिश्रा के द्वारा उक्त विषय पर विस्तार से चर्चा की गई उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंच सरपंच एवं संस्था कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नवदिशा सामाजिक संस्थान का एक दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
March 19, 2025
टीकमगढ़ । दिनांक 18 मार्च 2025 ग्राम पंचायत लार खुर्द एवं हृदय नगर में नवदिशा सामाजिक संस्थान टीकमगढ के संचालक प्रदीप श्रीवास्तव के निर्देशन मे ग्राम पंचायत विकास योजना पर स्थाई समितियों एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत भवन में किया गया सर्वप्रथम लारखुर्द में सरपंच भगवानदास प्रजापति एवं सचिव फूलचंद नामदेव व पी.सी. ओ. डालचंद हरिजन एवं हृदय नगर में सरपंच मोहन चढ़ार व सचिव परशुराम मिश्रा तथा रोजगार सहायक रामप्रताप सिंह एवं संस्था समन्वयक विनोद खरे के द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया विनोद खरे ने संस्था का परिचय देते हुए समितियों के सदस्यों को ग्राम पंचायत का विजन (सपना) क्या हो बिना सपने के विकास नहीं हो सकता विकास का दृष्टिकोण तय करने के लिए यह जरूरी है कि हम अपने गांव की आज की परिस्थिति का आंकलन कर लें जैसे कि स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, गरीबी ,समुदाय की भागीदारी, पीने योग्य पानी, ऊर्जा ,आवास के क्षेत्र में हम आज कहां हैं पर विस्तार से चर्चा की गई लारखुर्द में पीसीओ डालचंद हरिजन द्वारा सत्र को आगे बढ़ते हुए ग्राम विकास योजना (जी पी डी पी) कैसे बनाएं इसके चरण पर प्रकाश डालते हुए जैसे वातावरण निर्माण , स्थिति विश्लेषण पर चर्चा समस्या का की पहचान एवं समस्याओं को प्राथमिकता की क्रम में रखना विकास योजना के लिए जरूरी संसाधन की पहचान आदि पर विस्तार से समितियों के सदस्यों को समझाया गया तथा इसी क्रम में हृदय नगर में सचिव श्री परशुराम मिश्रा के द्वारा उक्त विषय पर विस्तार से चर्चा की गई उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंच सरपंच एवं संस्था कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags


