छतरपुर। अलीपुरा थाना क्षेत्र के कुकरैल मंदिर के पास दिनदहाड़े लूट की घटना से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि छतरपुर निवासी पुष्पेंद्र सेन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ मोटर साइकिल से हरपालपुर से छतरपुर लौट रहे थे, तभी दोपहर करीब 3:30 बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल को रोक ली और कटटे की अडाकर उन्हें लूट लिया पुष्पेंद्र की पत्नी से सोने की अंगूठी, चांदी की अंगूठी, सोने के झुमके, लॉकेट और एक मोबाइल फोन लूट लिया। जब पुष्पेंद्र ने उनका पीछा करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी और करारा गांव की ओर भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही अलीपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच की, तो लुटेरों ने मोबाइल फोन रास्ते में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि, लुटेरे अभी भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में गढीमलेहरा थाना क्ष्रेत्र में एक व्यापारी से दिन दहाडे दुकान में घुसकर नकाबपोश बदमाशो ने कटटा अडाकर लूट पाट की थी इस मामले को दवाने के लिए गढीमलहरा थाना प्रभारी ने तीन दिन तक व्यापारी को टरकाया और तीन दिन बाद लूट की एफआईआर दर्ज की बताते चले कि अभी तक व्यापारी से की गई लूट के आरोपियो को पुलिस गिरफ़तार नहीं कर सकी और अलीपुरा थाना क्षेत्र में लूटेरो ने दूसरी लूट की घटना को अंजाम दे दिया लगातार हो रही लूट की घटना से साफ जाहिर है कि छतरपुर जिले की पुलिस कितनी सक्रिय है लोगो का कहना है कि इन दिनों छतरपुर जिले में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है पुलिस सुस्त और लूटने चुस्त होकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने में लेगे हुए है जिससे जिले के व्यापारी और आमनागरिक में रोष व्याप्त है

