0 नवसंवत्सर 2082 के आगमन पर सबकी तरक्की व खुशहाली के लिए की प्रार्थना
शुभ न्यूज महोबा। चैत्र अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने शनिवार की सुबह गोरखगिरि पर्वत की परिक्रमा लगाई एवं कल से शुरू हो रहे हिन्दू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 की बधाइयां दी। परिक्रमा प्रारंभ करने से पहले उन्होंने शिवतांडव मंदिर में सबकी तरक्की व खुशहाली के लिए प्रार्थना की। श्रद्धालुओं ने पांच किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग में आने वाले हजारों वर्ष पुराने सभी मंदिरों में मत्था टेंक कर सबके बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना की।
परिक्रमा ओम नमः शिवाय के जयकारे के साथ शिव तांडव मंदिर से शुरू होकर पठवा के हनुमान जी, महावीरन, कबीर आश्रम, सकरे सन्या, भूतनाथ आश्रम, काली माता, खो खो माता, शनिदेव, राम कृष्ण, छोटी चंडिका, नागौरिया व काल भैरव होते हुए वापस शिवतांडव में संपन्न हुई। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव और भक्ति में सरावोर नजर आए साथ ही ऐतिहासिक मंदिरों में माथा टेंकते हुए आगे बढ़कर परिक्रमा पूर्ण की।
इस मौके पर बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने कहा कि रविवार से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं। गोरखगिरि के चारों ओर स्थित बड़ी चंडिका, छोटी चंडिका, काली माता आदि मंदिरों पर पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होगी जिससे माहौल भक्तिमय हो जाएगा। क्षेत्र में गोरखगिरि को चित्रकूट के कामदगिरि पर्वत के समकक्ष माना जाता है। परिक्रमा में डा0 देवेंद्र पुरवार, मुन्ना जैन, मनीष जैदका, गया प्रसाद, गुमान, सिद्धे, संगम चंदेल, महेन्द्र, प्रेम, द्वारिका प्रवीण चौरसिया, प्रहलाद, नीरज पुरवार, नवनीत मिश्र, नीलू जैन, प्रवीण श्रीवास्तव, उमा व रमा चौरसिया समेत तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
चैत्र आमावस्या पर श्रद्धालुओं ने पैदल चलकर पूर्ण की गोरखगिरि परिक्रमा
March 29, 2025
Tags

