टीकमगढ़। आज मानवीय संवेदना समिति द्वारा नए बस स्टैंड पर संचालित निःशुल्क प्याऊ पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने आकर यात्रियों और राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया और उनकी प्यास बुझाई। यह प्याऊ लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है। श्री मंडलोई साहब ने प्याऊ की साफ सफाई व्यवस्था, स्वच्छ जल एवं समिति द्वारा किए जाने वाले अन्य कार्यों की सराहना की एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यकता पड़ने पर मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पुलिस विभाग से ए.एस.पी. सीताराम सत्या, डी. एस.पी. दिलीप पांडे, एस.आई. मयंक नगाइच, महेश कुमार अहिरवार, रानू विश्वकर्मा, धर्मदास, सुखदीन, गणेश, कादिर खान एवं समिति से अध्यक्ष देवेंद्र योगी, सचिव मनीराम कठैल, प्रवक्ता विनोद राय, स्वतंत्र कुमार जैन, इरफ़ान अहमद, दिप्पू सोनी, शाहिद खान सहित नए बस स्टैंड के दुकानदार उपस्थित रहे।

