टीकमगढ़। शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मलिक नगर पालिका स्टाफ के साथ फायर ब्रिगेड गाड़ी लेकर बजरंग आंकड़े पहुंचे, बजरंग अखाड़े को फायर ब्रिगेड की सहायता से पूरा मंदिर परिसर धोया एवं राजमहल रोड को पानी से सीचकर स्वच्छ किया इसके बाद बजरंग अखाड़ा के पीछे रोरैया मंदिर पहुंचकर रोरैया मंदिर परिसर को भी धोया नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मालिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि स्वच्छता के मामले में हम टीकमगढ़ को स्वच्छ और चमकदार बनाएंगे
टीकमगढ़ शहर के हर वार्ड को हम सांप और स्वच्छ बनाएंगे सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे जिससे बारिश की दिनों में बाढ़ वासियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो और गर्मियों की दिनों में हर घर में पानी पहुंचाने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे इसके पहले उन्होंने रामनवमी के त्योहार पर मंदिरों में जाकर साफ सफाई की एवं रोडो को पानी से धोया एवं रामनवमी के जुलूस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया चौराहा चौराहा पर नगर पालिका के द्वारा इस भरी गर्मी में भक्तों के लिए साफ स्वच्छ पानी पीने के लिए टैंकरों को रखवाया, नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मलिक मंदिर मस्जिद में गुरुद्वारे में सिंधी रिसाले में अपना श्रमदान देकर कौमी एकता की मिसाइल लोगों तक पहुंचा रहे हैं!!!

