0 बड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
शुभ
न्यूज महोबा। शहर के गांधीनगर इलाके में रखे ट्रांसफार्मर में बीती रात्रि
अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे पास बने ढाबे तक आग पहुंच गई,
जिससे ढाबा धूं धूंकर जल उठा। आग लगी देख राहगीरों ने दमकल विभाग को सूचना
दी। वक्त पर सूचना मिलने के कारण मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने
बड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ढाबा और उसमे रखा
सारा सामान जलकर राख हो गया।
शहर के गांधीनगर इलाके में परमानंद चौराहे
के पास मंगलवार की देर रात अवध होटल के सामने स्थित ट्रांसफार्मर में
शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से निकली चिंगारी पास बने ढाबे तक जा पहुंची
और देखते ही देखते आग ने ढाबे को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटे देख
आसपास के लोगों मे अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, तभी नवोदय विद्यालय
के शिक्षक पीके गुप्ता का सड़क से निकलना हुआ और आग लगी देख उन्होंने
अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन प्रभारी
देवेश तिवारी तीन दमकल वाहनों के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए।
दमकल टीम
ने बचाव कार्य शुरू करते हुए वहां खड़े लोगों को हटाकर आग पर पानी डालने का
काम किया और करीब आधा घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी की घटना से
कोई जनहानि नही हो सकी, लेकिन ढाबा सहित उसमे रखा सारा सामान जलकर बर्बाद
हो गया। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है साथ ही विद्युत विभाग को भी
अलर्ट किया गया है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मरों की
नियमित जांच की मांग की है। यह घटना शहर में बिजली उपकरणों की सुरक्षा और
रखरखाव में हो रही लापरवाही को दर्शाती है। समय पर आग पर काबू न पाया जाता
तो बड़ा हादसा हो सकता था।
शार्ट सर्कित से लगी आग ने ढाबा सहित सामान को जलाकर किया राख
April 16, 2025
Tags
