टीकमगढ़। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के द्वारा राज्य स्तर पर नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु “विशेष अभियान" चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निरंतर दैनिक रूप से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनगढ़ कमल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुये थाना मोहनगढ़ के अपराध क्रमांक 134/2025 धारा 137 बीएनएस की अपहृत नाबालिग बालिका को मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता से मानेसर गुड़गांव से दस्तयाव कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।सराहनीय भूमिका* ~ इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहनगढ़ निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर,उप निरीक्षक संदीप चौधरी,उप निरीक्षक राजवीर यादव,उप निरीक्षक मयंक नगायच (साइबर सेल),आरक्षक रविंद्र यादव, आरक्षक रामवीर गुर्जर,महिला आरक्षक नमिता मालवीय का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में मोहनगढ़ पुलिस ने अभियान में 01 अपहृत नाबालिग को गुड़गांव से दस्तयाव कर किया परिजनों के सुपुर्द
May 12, 2025
टीकमगढ़। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के द्वारा राज्य स्तर पर नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु “विशेष अभियान" चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा नाबालिग बालिका/बालक की दस्तयाबी हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निरंतर दैनिक रूप से प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनगढ़ कमल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुये थाना मोहनगढ़ के अपराध क्रमांक 134/2025 धारा 137 बीएनएस की अपहृत नाबालिग बालिका को मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता से मानेसर गुड़गांव से दस्तयाव कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।सराहनीय भूमिका* ~ इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहनगढ़ निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर,उप निरीक्षक संदीप चौधरी,उप निरीक्षक राजवीर यादव,उप निरीक्षक मयंक नगायच (साइबर सेल),आरक्षक रविंद्र यादव, आरक्षक रामवीर गुर्जर,महिला आरक्षक नमिता मालवीय का विशेष योगदान रहा।
Tags

