टीकमगढ़।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों की निगरानी हेतु *“मासिक अभियान*“ चलाया गया।उक्त मासिक अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/ चौकी प्रभारियो द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र में मोबाइल पार्टियों,पैदल पार्टियों के माध्यम से गश्त करते हुए 1061 गुंडा ,612 निगरानी बदमाशों , ,जेल से रिहा हुए 65 पूर्व अपराधियों ,71 सजायाब को औचक रूप से चैक किया गया जो अपने पते पर मिले उनसे दैनिक जानकारी ली गई एवं जो पते पर नहीं मिले उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई ।पुलिस की रात्रि गश्त पार्टियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक स्थलों, स्थानों,सराफा दुकानों,न्यायालय परिसर,ट्रेजरी,बैंक,एटीएम सहित महत्वपूर्ण स्थानों को चैक किया जा रहा है एवं देर रात्रि में फालतू घूम रहे युवाओं/व्यक्तियों से पूंछ ताँछ की जा रही है एवं संदिग्ध स्थिति को देखते हुए वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है ।टीकमगढ़ पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही दैनिक रूप से लगातार जारी रहेगी
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में मासिक अभियान में गश्तद्वारान 1061 गुंडों ,612 निगरानी बदमाशों सहित 65 जेल रिहाई ,71 सजायाब को औचक चैक कर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
May 09, 2025
टीकमगढ़।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों की निगरानी हेतु *“मासिक अभियान*“ चलाया गया।उक्त मासिक अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, अनुबिभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/ चौकी प्रभारियो द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र में मोबाइल पार्टियों,पैदल पार्टियों के माध्यम से गश्त करते हुए 1061 गुंडा ,612 निगरानी बदमाशों , ,जेल से रिहा हुए 65 पूर्व अपराधियों ,71 सजायाब को औचक रूप से चैक किया गया जो अपने पते पर मिले उनसे दैनिक जानकारी ली गई एवं जो पते पर नहीं मिले उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई ।पुलिस की रात्रि गश्त पार्टियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक स्थलों, स्थानों,सराफा दुकानों,न्यायालय परिसर,ट्रेजरी,बैंक,एटीएम सहित महत्वपूर्ण स्थानों को चैक किया जा रहा है एवं देर रात्रि में फालतू घूम रहे युवाओं/व्यक्तियों से पूंछ ताँछ की जा रही है एवं संदिग्ध स्थिति को देखते हुए वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है ।टीकमगढ़ पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही दैनिक रूप से लगातार जारी रहेगी
Tags

