टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अप्रैल 2025 में स्थाई वारंटों एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामीली हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था । उक्त विशेष मासिक अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़,जतारा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंटो एवं गिरफ्तारी वारंटो को तामील किया गया जिसमें पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता से कुल 31 स्थाई वारंटियों एवं 246 गिरफ्तारी वारंटियों को जिले के विभिन्न क्षेत्र सहित जिले व राज्य के बाहर से गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार नज़र रखने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु दैनिक रूप से पैदल भ्रमण ,मोबाइल पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त की जा रही है ।पुलिस द्वारा उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
एसपी मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देश पकड़ा गया 31 स्थाई और 246 गिरफ्तारी वारंटी आरोपियों को
May 08, 2025
टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अप्रैल 2025 में स्थाई वारंटों एवं गिरफ्तारी वारंटो की तामीली हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया था । उक्त विशेष मासिक अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़,जतारा के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना,चौकी प्रभारियों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंटो एवं गिरफ्तारी वारंटो को तामील किया गया जिसमें पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की सहायता से कुल 31 स्थाई वारंटियों एवं 246 गिरफ्तारी वारंटियों को जिले के विभिन्न क्षेत्र सहित जिले व राज्य के बाहर से गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार नज़र रखने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु दैनिक रूप से पैदल भ्रमण ,मोबाइल पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त की जा रही है ।पुलिस द्वारा उपरोक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Tags

