टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में जिला स्तर पर असहायों की सहायता हेतु “सहारा अभियान “ संचालित किया जा रहा है जिसमें सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 01/05/2025 को “विश्व श्रम दिवस “ के अवसर पर ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सहयोग से पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम द्वारा असहायों को “सहारा अभियान “ अन्तर्गत राशन सामग्री वितरित की गई साथ ही उनकी समस्यों के बारे में जाना व यथोचित समाधान का आश्वासन भी दिया गया ।उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य लिपिक किशनदयाल कुशवाहा,उप निरीक्षक मयंक नगायच ,सहायक उपनिरीक्षक अंकित खरे,प्रधान आरक्षक रानू विश्वकर्मा एवं ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सचिव राजकुमार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए
।


