Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बैठक में पुष्टाहार वितरण की समीक्षा कर डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश



0 डीएम कैंप कार्यालय में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक डीएम कैंप कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने नए केंद्रों के निर्माण बच्चों के अनुकूल वॉल पेंटिंग, दिव्यांग बच्चों के लिए आवश्यक सुविधाओ के अलावा सैम/मैम बच्चों का परीक्षण कराते हुए अतिरिक्त पोषाहार दिए जाने के संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में नैफेड द्वारा आपूर्तित ड्राई फूड राशन व टीएचआर यूनिट द्वारा आपूर्ति रेसिपी बेस्ड अनुपूरक पुष्टाहार वितरण की समीक्षा की गयी है। जिले में 87032 लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी प्रकार हॉटकुक्ड मील योजना के अन्तर्गत 03 से 06 वर्ष आयु के 20886 बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अन्तर्गत गर्म पका पकाया भोजन दिया जा रहा है। जिलाधिकारी नें वर्ष 2024-25 के स्वीकृत 24 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में डीमए ने जनपद में चिन्हित सैम बच्चों (तीव्र कुपोषण से ग्रसित) 356 बच्चों को उपचार के लिए समीप की सीएससी/पीएससी में संदर्भित कराने व आवश्यकतानुसार पोषण पुनवार्स केन्द्र (एनआरसी) में भर्ती कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये है कि योजना का जनमानस में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह, जिला कार्यकम अधिकारी हर्षवर्धन नायक, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग व अन्य जिला पोषण समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad