0 प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। बौद्ध मठ मार्ग के रास्ते की नाप करते समय कब्जाधारी दबंगों ने लेखपाल कानूनगो और प्रार्थना पत्र देने वाले प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए प्रार्थी पर राड से हमला कर दिया। मोहल्ले वासियों के बीच बचाव करने पर दबांगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए दबंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
सत्येंद्र प्रताप पुत्र गनेशी ने सदर कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वाईपास स्थित बौद्ध मठ मार्ग पर नगर पालिका की भूमि दबंगों द्वारा दो मीटर आगे बढाकर मकान बनाने से मठ तक आने जाने में लोगों को परेशान होने पर मोहल्ले नगर अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर रोड़ पर बाउंड्री बनवाए जाने की मांग की गई। बताया कि कानूनगो और लेखपाल द्वारा रोड की नाप कराई जा रही थी तभी नगर पालिका की भूमि पर कब्जा किए जाने वाले दबंगों ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कराना शुरू कर दी।
शिकायती पत्र में बताया कि लेखपाल और कानूनगो ने कब्जा किए दबंगों से कब्जा हटाने की बात की तो वह भड़क गए तभी प्रार्थी ने दबंगों से कहा कि आपकी जितनी भूमि है उतनी ही रहेगी लेकिन गाली गलौज न करे, जिस पर दबंगों ने प्रार्थी को प्रार्थना पत्र देने और जमीन की नाप कराने पर हमला करते हुए राड मारी जिसे बचाने के चक्कर में प्रार्थी की उंगली पर चोट आ गई, तभी मोहल्ले वासियों ने दबंगों के हाथ से राड छीनकर मामला शांत कराया। प्रार्थी ने जान माल का खतरा बताते हुए दबंगों पर उचित कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।
दबंगों ने रास्ते की नाप कराए जाने पर पीड़ित को राड से हमला कर किया घायल
May 26, 2025
Tags

