0 कस्बा चरखारी में अभियान दौरान वसूला गया आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना
शुभ न्यूज महोबा। कस्बा चरखारी में सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से लोगों को जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ता था, जिसकी शिकायत मिलने पर शनिवार को एसडीएम की मौजूदगी में नगर पालिका की टीम द्वारा अभियान चलाकर सड़क पटरी पर सब्जी दुकानदारों व अन्य अतिक्रणकारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया साथ ही बल्कि बार बार जुर्माना भी वसूला गया। इस अभियान के चलते दुकानदारों में खासा हड़कंप मचा रहा।
कस्बा चरखारी बस स्टेशन से महोबा रोड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क के सामने सड़क पटरी पर अवैधानिक रूप से गुमटियां आदि रखते हुए अतिक्रमण कर लिया गया था। इस अतिक्रमण के चलते कस्बा वासियों को आवागमन में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था साथ ही वाहनों के चलते जाम की स्थिति पैदा होने लगी है। समाजसेवियों द्वारा कई बार इसकी शिकायत की गई। शनिवार को इस समस्या का संज्ञान लेते हुए एसडीएम चरखारी डा0 प्रदीप कुमार की मौजूदगी में नायब तहसीलदार चरखारी आलोक मिश्रा, ईओ नगर पालिका अमरजीत, लेखपाल लक्ष्मण सिंह, लेखा लिपिक अय्यूब खां, संजीत कुमार आदि पालिका कर्मचारियों ने अभियान चलाया।
अवैधानिक रूप से पटरी पर रखी गुमटियां,दुकानों व पटरी पर बैठे सब्जी दुकानदारों को हटवाया गया। वहीं सब्जी बाजार बुधवारी बाजार में सड़क से सटाकर दुकानों को लगाकर रास्ता जाम किए जाने पर भी प्रशासन का सख्त रूख दिखाई दिया जिसमें नगर पालिका द्वारा चिन्हित स्थल के बाहर सड़क के किनारे दुकाने लगाने पर आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना वसूला है साथ ही एसडीएम चरखारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रण करते हुए आवामगन को प्रभावित किया गया तो उन दुकानदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों द्वारा चलाए गए अभियान के चलते सारा दिन कस्बे में दुकानदार इधर उधर सामान ले जाते नजर आए।
सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को अभियान चलाकर हटवाया
May 24, 2025
Tags

