0 इंटरमीडिएट में निशांत ने 93.6 और इतिश ने 92 प्रतिशत अंक किए हासिल
शुभ न्यूज महोबा। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित होते ही जिले के सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थियो खासे खुश नजर आए। इस दफा जिले में सीबीएसई रिजल्ट पहले से बेहतर रहा और छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ माता पिता का भी नाम रोशन किया है। वहीं बच्चों द्वारा परीक्षा में की गई मेहनत रंग लाने से माता पिता और शिक्षक भी खासे खुश नजर आ रहे हैं।
मंगलवार को इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का अचानक परिणाम घोषित होने की खुशी में बच्चे सुबह से ही कम्प्यूटर, लैपटाप और हाथ में मोबाइल लेकर परीक्षा परिणाम देखने के लिए साइड खोलकर बैठ गए, जहां बच्चे परीक्षा परिणाम देखने के लिए उत्सुक थे, वही तमाम बच्चों के माता पिता मंदिर में बच्चों की अच्छी मैरिट के लिए प्रार्थना करते नजर आए। जब तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ, कुछ बच्चे सहमे रहे, जैसे ही परीक्षा परिणाम मोबाइल पर आया बच्चे अच्छी मेरिट देखकर खुशी से उछल पड़े। तमाम बच्चों न एक साथ मिलकर कामयाबी पर जश्न मनाया। माता पिता ने भी अपने बच्चों को मिठाई खिलाकर उन्हें आर्शीवाद दिया। सारा दिन बच्चे अपने मित्रों से मोबाइल से काल करके उनकी कामयाबी की जानकारी लेते रहे। रिश्तेदार भी छात्र छात्राओं की कामयाबी पर उन्हें बधाई देते दिखाई दिए।
कुलपहाड़ के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के इंटरमीडिएट के छात्र निशान्त कुमार ने 93.6 फीसदी अंक हासिल कर विद्यालय पहला स्थान हासिल किया। विद्यालय के छात्र ओम पुरवार ने 91.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरा एवं हर्ष यादव ने 90.8 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं ज्ञानस्थलीय पब्लिक स्कूल महोबा के इंटरमीडिएट के छात्र इतिश राजपूत ने 92 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम, अखंदता जाटव ने 91.2 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय तथा आकृति सक्सेना ने 90.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तृतीय स्थान पाकर स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया। इसी प्रकार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महोबा की छात्रा अलीशा खान ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 83.4 प्रतिशत हासिल किए। सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्र छात्राओं ने ज्यादातर 80 प्रतिशत के ऊपर अंक प्राप्त किए हैं।
इंसेट
हाईस्कूल में पावनी और सरगम ने अपने अपने विद्यालय में किया टाप
नगर के रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी मेधा का परिचय दिया। विद्यालय के प्रिंसिपल अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्कूल की छात्रा पावनी गुप्ता ने 96 फीसदी अंकों के साथ टॉप पर रही, वहीं छात्रा गौरी खरे ने 95.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरा व नित्या गोयल ने 94.4 फीसदी अंकों पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। अंश स्वर्णकार ने 94 फीसदी अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के निदेशक राकेश कुमार ने परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण व प्रबंधन के निर्देशन को देते हुए कहा कि परिणाम आशानुरूप रहा। इसी प्रकार ज्ञानस्थली के हाईस्कूल की छात्रा सरगम में बोर्ड परीक्षा में 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान पाया, छात्रा खुशी और हर्षिता राजपूत ने 92.6 प्रतिशत संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान पर रही तो वहीं माही गुत्ता ने 92.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।


