Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया पदार्पण


श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज फाइनल में बनी टीम का हिस्सा

छतरपुर। छतरपुर जिले के घुवारा की बेटी क्रांति गौड़ ने रविवार को श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित महिला त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में भारत के लिए डेब्यू कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। भारत ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 97 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया है। वहीं क्रांति ने अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया। क्रांति की इस उपलब्धि से न केवल घुवारा बल्कि छतरपुर, बुंदेलखंड और मध्यप्रदेश गौरवान्वित है।कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने क्रांति को कैप देकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कराया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुकाबले में स्मृति मंधाना की 116 रनों की शतकीय पारी और हरलीन देओल (47), जेमिमा रोड्रिग्स (44) व हरमनप्रीत कौर (42) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 342/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंका की टीम 245 रनों पर सिमट गई। इस मैच में क्रांति ने 5 ओवर में 22 रन देकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उनकी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और नीलाक्षी डी सिल्वा जैसी अनुभवी बल्लेबाज परेशान नजर आईं।

मध्यप्रदेश का गौरव बनी छतरपुर की बेटी

मूलत: घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ ने कड़ी मेहनत और लगन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम तक का सफर तय किया है। क्रांति ने इसी साल महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में यूपी वॉरियर्स के लिए खेलते हुए अपनी रफ्तार और सटीकता से सभी को प्रभावित किया था। क्रांति के डेब्यू से छतरपुर, घुवारा सहित पूरे मध्यप्रदेश में खुशी का माहोल है। खेल प्रेमी और समाजसेवी उनके इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बता रहे हैं। उनका कहना है कि क्रांति ने छोटे से कस्बे से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है। यह हम सभी के लिए गर्व का पल है। क्रांति की सफलता सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है। उल्लेखनीय है कि क्रांति गौड़ का यह डेब्यू न केवल छतरपुर और बुंदेलखंड की बेटियों के लिए, बल्कि पूरे देश की युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है। उनके इस प्रदर्शन ने 2025 महिला क्रिकेट विश्व कप से पहले भारतीय टीम की तैयारियों को और मजबूत किया है। क्रांति की इस उपलब्धि पर छतरपुर के खेल प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश साझा कर अपनी खुशी जाहिर की।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad