टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध हथियार रखने बालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे एवं थाना प्रभारी खरगापुर निरी गोकुल प्रजापति के मार्गदर्शन चौकी देरी पुलिस द्वारा दिनांक 02/05/2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धरमपुरा तिगैला से सोबरन उर्फ रंडो राजा पिता शिवराज सिंह बुंदेला उम्र 43 साल निवासी ग्राम गुना को एक देशी कट्टा मय एक कारतूस कीमती लगभग ₹ 5000/- लिए पकड़ा गया जिस पर थाना खरगापुर में अपराध क्रमांक 145/2025 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । आरोपी उपरोक थाना खरगापुर के अपराध के प्रकरण क्र 2229/19 में फरार स्थाई वारंटी भी था जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खरगापुर निरीक्षक गोकुल प्रजापति , चौकी प्रभारी देरी उप निरी चन्दन शाक्य, प्र आर अजय यादव,आरक्षक दीपक अहिरवार, आर धर्मेंद साहू ,आर चा रामसिंह यादव की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

