0 डीएम की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति की बैठक में उपजिलाधिकारियों को किया निर्देशित
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम द्वारा समस्त उपजिलधिकारियों को वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों की खाली ग्राम समाज की भूमियो से बड़े वृक्षरोपण के लिए स्थलों की समीक्षा की गई, जिससे 23 स्थलों पर बारिश से पूर्व वृहद वृक्षारोपण किया जा सके।
वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पाया गया कि सभी विभागों द्वारा वर्षाकाल में किये जाने वाले वृक्षारोपण के लिये 70 प्रतिशत गड्ढ़ों का खुदान भी कर लिया गया है। डीएम द्वारा कड़े निर्देश दिये गये है कि 15 जून, 2025 तक अन्य सभी वृक्षारोपण कार्यदायी विभाग शत प्रतिशत गड्ढ़ों का खुदान पूर्ण कर लें। शासन की गाइड लाईन के अनुसार गड्ढ़ा खुदान कार्य 15 जून तक हर हाल में पूर्ण किया जाना है।डीएम ने निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी महोबा, चरखारी एवं कुलपहाड़, खण्ड विकास अधिकारी, कबरई, चरखारी, पनवाड़ी एवं जैतपुर तथा वन विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों की खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमियों से बड़े वृक्षारोपण के लिए स्थलों की समीक्षा की गयी। जनपद में ग्राम पंचायतों के 23 बड़े स्थलों पर वर्षा काल 2025 में वृहद वृक्षारोपण के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी, महोबा एवं सभी खण्ड विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी को प्रत्येक स्थल पर पानी की उपलब्धता का स्पष्ट विवरण, सुरक्षा का स्पष्ट विवरण एवं लगाये जाने वाले पौधों की वास्तविक संख्या के अनुसार विस्तृत कार्य योजना तैयार किये जाने के लिए विभागो को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि वृहद वृक्षारोपण के स्थलों पर एक-एक अधिकारी की नोडल के रूप में वृक्षारोपण के लिए ड्यूटी लगायी जायेगी।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह द्वारा अगवत कराया गया कि वर्ष 2025-26 में प्रदेश स्तर पर 35 करोड़ पौधों का रोपण किया जा रहा है, जिसमें महोबा जनपद में 7043500 पौधों का रोपण वन विभाग व 25 अन्य विभागों द्वारा मिलकर किया जायेगा। वन विभाग द्वारा 3900000 पौधें वन क्षेत्रों लगाये जायेंगे एवं अन्य विभागों द्वारा 3143500 पौधों का रोपण किया जायेगा। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि शासन की मंशा के अनुसार वर्षा काल 2025 में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जिला विद्यालय निरीक्षण के सहयोग से जनपद के समस्त विद्यालयों में विद्यार्थी एवं उनकी माँ के द्वारा पौधें रोपित किये जायेगे, जिससे विद्यार्थी अपनी मां एवं धरती मां के बीच मजबूत रिश्ते को समझें। प्रत्येक पौधे के साथ तख्ती लगायी जायेगी, अवगत कराया गया कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्र में वन विभाग की 33 पौधशालायें है, जिसमें किसानों के लिये 60 लाख से अधिक पौध वृक्षारोपण के लिये तैयार है। वन विभाग की पौधशालाओं में नीम, शीशम, कंजी, चिलबिल, आंवला, बांस, सागौन, कठ सागौन, बहेड़ा, अमरूद, कटहल, बेल आदि के स्वस्थ्य एवं अच्छी पौध उपलब्ध है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी चरखारी डॉ प्रदीप कुमार, उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद तथा समस्त अन्य वृक्षारोपण कार्यदायी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व वन कर्मी मौजूद रहे।


