0 अस्पताल में मौजूद व्यक्ति ने स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लिए गए पैसों का वीडियो किया वायरल
शुभ न्यूज महोबा। सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार दिए जाने और निशुल्क दवाएं व अन्य सुविधाएं दिए जाने के निर्देशों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दरकिनार करते हुए मनमानी की जा रही है और इसी का फायदा उठाकर स्वास्थ्य विभाग कर्मी अस्पतालं आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों से इलाज के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग बेखौफ होकर की जा रही है। इसी प्रकार का एक मामला जिला अस्पताल महोबा को देखने को मिला, जहां पर एक मजदूर अपने घायल साथी को लेकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा जहां पर इलाज से पूर्व एक स्वास्थ्य कर्मी द्वारा 250 रुपये सुविधा शुल्क के नाम लिए गए जिसका एक व्यक्ति द्वारा मोबाइल से वीडियो भी बनाया गया।
थाना श्रीनगर क्षेत्र के बसौरा गांव निवासी मुन्ना अनुरागी (45) मजदूरी कार्य करते समय घायल हो गए था और उसके साथ मजदूरी कर रहा उनका साथी कुट्टू उसे जिला अस्पताल इलाज कराने के लिए ले गया। काफी देर इमरजेंसी में इंतजार करने के बाद अस्पताल के माइनर ओटी कक्ष में इलाज शुरू करने से पहले स्वास्थ्यकर्मी आकाश ने मरीज से ’सुविधा शुल्क’ के नाम पर पैसों की मांग करने लगा, जिस पर मजदूर ने पैसे मांगे जाने की वजह पूछी, जिस पर स्वास्थ्य कर्मी इधर उधर की बात करने लगा और मरीज के साथ से 250 रुपये ले लिया
अस्पताल में मौजूद एक व्यक्ति मजदूर और स्वास्थ्य कर्मी की बाते सुन रहा था, तभी उसने इस पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। वायरल वीडियो होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में यह पहली घटना नहीं है, लंबे समय से यहां अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही हैं।मामले में जब मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पवन अग्रवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। लोग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मरीजों के परिजनों का कहना है कि पहले भी ऐसी शिकायतें की गईं, लेकिन सिर्फ खानापूर्ति कर मामले को रफादफा कर दिया गया।
स्वास्थ्य कर्मी द्वारा मरीज से सुविधा शुल्क के नाम पर वसूले गए 250 रुपये
June 13, 2025
Tags

