टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे "नशे के विरुद्ध विशेष अभियान" के अंतर्गत लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में दिनांक 16/06/2025 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के निर्देशन में एवं एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मनोज दुवेदी को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी।मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुखर्जी चौराहा – लखोरा रोड पर दबिश दी गई, जहां दो आरोपीरविंद्र पिता गंभीर सिंह बुंदेला (उम्र 20 वर्ष, निवासी बजरंग खेड़ा, थाना देहात)देवेन्द्र पिता चिंतामन पाल (उम्र 21 वर्ष, निवासी हजूरी नगर, थाना देहात)को एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल द्वारा अवैध देशी प्लेन मदिरा का परिवहन करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
बरामद सामग्री:
देशी प्लेन मदिरा के 340 क्वार्टर – कुल मात्रा 61 लीटर, अनुमानित कीमत रुपए 25,500
मोटरसाइकिल (बजाज पल्सर) – अनुमानित कीमत रुपए 40,000
कुल मशरूका – रुपए 65,500
आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 439/2025 धारा आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
सराहनीय भूमिका - उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मनोज दुवेदी,उप निरीक्षक नोने सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक मनीष भदौरिया,आरक्षक शत्रुघ्न दांगी,संजय राजपूत,ऋषि बाबू राय,एनआरएस आशीष अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही है ।
टीकमगढ़ पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि आपके पास नशे या अवैध मादक पदार्थों से संबंधित कोई भी सूचना हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

