टीकमगढ़ । मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के अर्चरा गांव में स्थित सरोवर तट वासिनी माता मंदिर से 10 जून को हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने झांसी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान नकुल यादव 31 वर्ष और आकाश वर्मा 25 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों झांसी के सुभाष नगर मोहल्ला बी एच ई एल थाना बबीना के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से सोने के दो बीजासेन एक सोने की नथ और तीन चांदी के बीजासेन बरामद किए हैं। इसके अलावा एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। बरामद माल की कीमत लगभग 86 हजार रुपए है।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर के अलावा उप-निरीक्षक संदीप चौधरी समेत पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं 305 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मोहनगढ़ पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को झांसी से किया गिरफ़्तार 86 हजार के सोने चांदी के जेवरात बरामद
June 24, 2025
टीकमगढ़ । मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के अर्चरा गांव में स्थित सरोवर तट वासिनी माता मंदिर से 10 जून को हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने झांसी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान नकुल यादव 31 वर्ष और आकाश वर्मा 25 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों झांसी के सुभाष नगर मोहल्ला बी एच ई एल थाना बबीना के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से सोने के दो बीजासेन एक सोने की नथ और तीन चांदी के बीजासेन बरामद किए हैं। इसके अलावा एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। बरामद माल की कीमत लगभग 86 हजार रुपए है।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर के अलावा उप-निरीक्षक संदीप चौधरी समेत पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं 305 के तहत अपराध दर्ज किया है।
Tags

