Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मोहनगढ़ पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को झांसी से किया गिरफ़्तार 86 हजार के सोने चांदी के जेवरात बरामद


टीकमगढ़ । मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के अर्चरा गांव में स्थित सरोवर तट वासिनी माता मंदिर से 10 जून को हुई चोरी का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने झांसी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान नकुल यादव 31 वर्ष और आकाश वर्मा 25 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों झांसी के सुभाष नगर मोहल्ला बी एच ई एल थाना बबीना के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से सोने के दो बीजासेन एक सोने की नथ और तीन चांदी के बीजासेन बरामद किए हैं। इसके अलावा एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। बरामद माल की कीमत लगभग 86 हजार रुपए है।पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया था। जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा।इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर के अलावा उप-निरीक्षक संदीप चौधरी समेत पुलिस की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं 305 के तहत अपराध दर्ज किया है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad