बिलहरी में राशन लेने गई युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला
छतरपुर। राशन लेने गए युवक की गोली मार कर हत्या के मामले में नौगांव पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया था। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नौगांव पुलिस गोली मारने वाले हत्या आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। जिसके चलते गुस्साए परिजनों ने नौगांव में जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मृतक के परिजनों ने ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डाल करआत्मदाह का प्रयास किया। करीब डेढ़ घंटे तक यह हंगामा चलता रहा। इसके बाद पुलिस के आश्वासन और समझा इसके बाद परिजनों ने जाम खोला। गौरतलब है कि रविवार सुबह बिलहरी ग्राम पंचायत की राशन दुकान पर हुई, जहां राशन लेने गए पंकज प्रजापति (19) और आशीष प्रजापति को गोली मार दी गई थी। राशन दुकान अधिवक्ता प्रवीण पटैरिया के घर पर संचालित थी, जहां सेल्समैन से राशन को लेकर विवाद हुआ। प्रवीण ने कथित तौर पर मारपीट की और अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी, जिससे पंकज की कमर और आशीष के पैर में गोली लगी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ा और काउंटर केस बनाने की कोशिश कर रही है। सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार नहीं थे और उन्होंने भीम आर्मी के साथ जिला अस्पताल के बाहर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया, लेकिन नौगांव थाना प्रभारी और पुलिस बल ने उसे तुरंत पकडक़र अनहोनी टाल दी।

