Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

अग्रवाल महिला महासभा द्वारा पंछियों के दाना पानी के लिए बांटे गये सकोरे


टीकमगढ़। रविवार को अग्रवाल महिला महासभा टीकमगढ़ द्वारा स्थानीय कुम्हेडी कॉलोनी में दीप्ति अग्रवाल जी के यहां मूक पंछियों के पीने के पानी के लिए सकोरे बांटे गए। नौतपा चल रहे हैं भीषण गर्मी पड़ रही है इसी को ध्यान में रखते हुए अग्रवाल महिला महासभा द्वारा बेजुबान पंछियों के दाना पानी के लिए सकोरे बांटे गए। इंसान तो अपना खाना पीना करने में सक्षम है लेकिन पशु पछी अपनी व्यवस्था स्वयं नहीं कर सकते ।ऐसे में हम इंसानों का ये नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम अपनी छत पर पंछियों के खाने पीने की व्यवस्था हेतु सकोरे रखें। 

अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश उपमंत्री पूनम अग्रवाल ने कहा कि प्रचंड गर्मी हो रही है नदी तालाबो का पानी भी काफी हद तक सूख रहा है ।चारों ओर बेजुबान पछी भूख प्यास से बेहाल यहाँ वहाँ घूमते रहते हैं। यदि हम सभी अपनी अपनी छतों खाना और पानी का बर्तन भर कर रखते हैं और पंछी आकर खाते पीते हैं तो इससे बढकर पुन्य का काम कोई हो ही नहीं सकता है। अग्रवाल महिला महासभा की बहनों ने सभी से अपील की कि आप सब भी अपनी छत पर सकोरे जरूर रखें। कार्यक्रम में पूनम अग्रवाल ममता अग्रवाल शोभा सिंघल जी दीप्ति अग्रवाल आशा अग्रवाल शिल्पी अग्रवाल सीमा अग्रवाल सुनीता अग्रवाल विनीता अग्रवाल आरती अग्रवाल राधा कृष्ण गोपाल अग्रवाल राधा सुनील अग्रवाल सुधा अग्रवाल शिखा अग्रवाल अनामिका अग्रवाल निर्मला अग्रवाल रमा अग्रवाल अर्चना अग्रवाल लवली अग्रवाल शोभा अग्रवाल लवली अग्रवाल सुरभि अग्रवाल सहित काफी संख्या में अग्रवाल बहनें उपस्थित रहीं।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad