0 रामकथा मार्ग स्थित बुंदेलखंड फिल्म एकेडमी में आयोजित किया गया था कार्यक्रम
शुभ न्यूज महोबा। भारतेंदु नाट्य एकेडमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं संदीप द आर्ट ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान शहर के रामकथा मार्ग स्थित बुंदेलखंड फिल्म एकेडमी में आयोजित किए गए सात दिवसीय रंगमंच कार्यशाला का सोमवार को समापन किया गया। कार्यशाला में तीन दर्जन से अधिक नए कलाकारों को प्रशिक्षक द्वारा नाटक अभियन के गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिले के तमाम समाजसेवी और संगीतज्ञ शामिल रहे।
भारतेंदु नाट्य एकेडमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं संदीप द आर्ट ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित रंगमंच कार्यशाला के सातवें दिन भी लगभग 40 बच्चों ने कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला के अंतिमदिन भारतेंदु नाट्य एकेडमी से आए हुए प्रशिक्षक अंकित कश्यप ने जल ही जीवन है नाटक के माध्यम से नव कलाकारों को अभिनय की बारीकियों से रूबरू कराया। संगीतज्ञ अबोध सोनी ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रशिक्षण पूर्णतः निशुल्क था और भी कुछ बच्चों ने सीखा उसे अंतिम दिन आए हुए सभी अतिथियों के समक्ष प्रस्तुति किया। उन्होंने कहा कि समय समय में ऐसी कार्यशाला होती रहेंगी तो बच्चों को आगे पहुंचाने में मदद करेगी। समाज सेवी विनोद पुरवार ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
भारतेंदु नाट्य एकेडमी से आए हुए प्रशिक्षक अंकित कश्यप ने बताया कि महोबा के बच्चों के अंदर बहुत हुनर है बस समय समय से बच्चों को अभिनय के प्रति मार्ग दर्शन देने की आवश्यकता है। कार्यशाला का आखिरी दिन विद्या मंदिर कॉलेज के संगीताचार्य जगप्रसाद तिवारी, अभिनय के क्षेत्र से जुड़े जगदीश शिवहरे, रंजन श्रीवास्तव, अंचल सोनी, कल्पना सोनी, बुंदेलखंड फिल्म एकेडमी के संस्थापक श्याम कुशवाहा शामिल रहे। ये जिले में हो रही पहली बार रंगमंच की कार्यशाला में जुड़ने के लिए अंकित कश्यप और संदीप द आर्ट ग्रुप के संचालक संदीप चंदेल ने जिले भर के बच्चों को आमंत्रित किया था।
सात दिवसीय रंगमंच कार्यशाला के अंतिम दिन नव कलाकारों ने दिखाया अपना हुनर
June 09, 2025
Tags

