0 जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को भुगतान कराए जाने के दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। जिले के तमाम विद्युत उपकेंद्रों में नियुक्त किए गए लगभग तीस संविदा कर्मियों का पिछले दो माह से मानदेय न दिए जाने व छह माह से ईपीएफ जमा न किए जाने से नाराज विद्युत संविदा कर्मियों ने जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचकर ज्ञापन सौपते हुए अपनी समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग उठाई है।
विद्युत संविदा कर्मियों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जिले के विद्युत उपकेंद्रों में लाइनमैन और मजदूरों की नियुक्ति मैहर इंटरप्राइज के माध्यम से कराई गई थी और सभी संविदा कर्मी अपने कार्य को अंजाम देते हुए बिजली लाइन व अन्य समस्याओं का समाधान करते आ रहे हैं। बताया कि कंपनी द्वारा पिछले अप्रैल और मई माह का शेष मानदेय नहीं दिया गया साथ ही पिछले छह माह से उनका ईपीएफ भी जमा नहीं किया जा रहा है, जिससे उन्हें तमाम दुश्वारियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
संविदा कर्मियों ने बताया कि मानदेय न मिलने से सिद्दत भरी गर्मी में भी उन्हें खाली पेट कार्य करना पड़ रहा है। बताया कि पहले से ही मानदेय कम है उस पर दो माह से मानदेय न मिलने से उनके परिवार को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। संविदा कर्मियों ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग करते हुए मानदेय दिलाए जाने की गुहार लगाई है। वहीं विद्युत संविदा कर्मियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने अधीक्षण अभियंता को पत्र भेजकर कर्मियों का भुगतान कराए जाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञापन देने वालो में अशोक, शकील, अजयकांत सोनी, मंगल सिह, अखिलेश, दिलशाद, राजू, राजेंद्र कुमार इरशाद, मनोज के अलावा दर्जनों संविदा कर्मी शामिल हैं।
दो माह से मानदेय न दिए जाने पर संविदा कर्मियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
June 12, 2025
Tags
