टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा थाना मोहनगढ़ परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं आमजन ने सहभागिता कर विभिन्न स्थानीय समस्याओं और सुझावों को साझा किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए प्रमुख संदेश एवं अपील:
नशामुक्त समाज:
“नशा केवल व्यक्ति को नहीं, पूरे समाज को कमजोर करता है — इससे दूर रहें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें।”
साइबर अपराध से सुरक्षा:
“किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल अथवा संदेश से सतर्क रहें — जागरूकता ही बचाव है।”
यातायात नियमों का पालन:
“सड़क पर अनुशासन, जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करता है — ट्रैफिक नियमों का पालन करें।”
महिला सम्मान:
“महिलाओं के प्रति आदर और सुरक्षा, एक सभ्य समाज की पहचान है।”
अवैध गतिविधियों की रोकथाम:
“अपराध नियंत्रण में जनभागीदारी अत्यंत आवश्यक है — पुलिस को सूचना देकर सहयोग करें।”
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में इस प्रकार के जनसंवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि पुलिस और आमजन के मध्य विश्वास, संवाद एवं सहयोग की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।
पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण
जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई सहित उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर श्री मंडलोई ने कहा:
“पर्यावरण संरक्षण केवल सरकारी योजना नहीं, सामाजिक दायित्व है। यह भाव सभी में जागृत करना आवश्यक है। एक व्यक्ति, एक पौधा – यही भविष्य का संकल्प है।”
उन्होंने टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान की जानकारी भी साझा की तथा सभी को नियमित रूप से पौधों की देखरेख करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
🔹 एसडीओपी जतारा – अभिषेक गौतम
🔹 थाना प्रभारी मोहनगढ़ – निरीक्षक कमल सिंह ठाकुर
🔹 थाना मोहनगढ़ का समस्त पुलिस बल
🔹स्थानीय जनप्रतिनिधि पत्रकारगण एवं आम नागरिक
कार्यक्रम का समापन और जन आभार
कार्यक्रम के समापन पर क्षेत्रवासियों ने पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई के प्रति आभार व्यक्त किया तथा पारदर्शी, संवेदनशील एवं प्रभावी पुलिस कार्यप्रणाली*श में आस्था एवं सहयोग की भावना व्यक्त की।


