0 राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा
शुभ न्यूज महोबा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महोबा ने शुक्रवार को कम नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों में मर्ज किए जाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करने के बाद अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को संबोधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार यादव को सौंपकर कम नामाकंन के कारणों पर संवेदनशीलता के साथ विचार कर उनका निदान कराए जाने की मांग उठाई है।
खंड शिक्षा अधिकारी सौंपे गए ज्ञापन में कम नामाकंन वाले विद्यालायों को नजदीक के विद्यालयों में विलय किया जा रहा है, जिससे छात्र छात्राओं को अब नजदीक के विद्यालयों में मिलने वाली शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा और शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक दूरी तय कर विद्यालयों में जाने के लिए विवश होना पड़ेगा। बताया कि 16 जून 2025 का आदेश निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एंव उत्तर प्रदेश निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 की आत्मा पर सीधा प्रहार करता है।
ज्ञापन मे बताया कि आज का बच्चा देश का भविष्य है, इसलिए विद्यालयों के बंद करने के स्थान पर बेसिक शिक्षा मे सुधार संकल्प के रूप में अपनाए जाने की आवश्यकता है और परिषदीय विद्यालयों को आर्थिक घाटे के रूप में प्रदर्शित करने की नियत के स्थान पर भारतीय सभ्यता संस्कृति और भारतीय जीवन मूल्यों को विकसित करने वाले केन्द्र के रूप में देखना होगा। बताया कि घटती प्रजनन दर एंव शहरों की ओर पलायन भी परिषदीय विद्यालयों में नामांकन की कमी का एक कारण है। कम नामाकंन के कारणों पर संवेदनशीलता के साथ विचार कर उनका निदान किया जाना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास, ब्लाक अध्यक्ष शेवपाल प्रजापति,महामंत्री अनूप राठौर, संगठन मंत्री रामदास, कोषा अध्यक्ष धीरज कुमार, सहित कबरई ब्लाक इकाई के तमाम सदस्य शामिल रहे।
कम नामांकन वाले विद्यालयों के मर्ज किए जाने पर महासंघ ने जताया विरोध
June 27, 2025
Tags

