Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

मोहर्रम पर्व को लेकर ईओ ने ताजिया मार्ग व कर्बला का किया स्थलीय निरीक्षण



0 लाईट व सफाई प्रभारियों को पर्व से पूर्व व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने के दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में 22 जून को मोहर्रम पर्व को लेकर संपन्न हुई बैठक में बिजली पानी साफ सफाई आदि व्यवस्थाएं बेहतर कराने के निर्देश दिए थे, जिसके मद्देनजर मंगलवार को नगर पालिका परिषद महोबा के अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने ताजिया मार्गों के अलावा कर्बला का स्थलीय निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी ने लाईट प्रभारी, प्रभारी सफाई एवं अवर अभियन्ता के साथ कर्बला स्थल से भटीपुरा, सिंह भवानी, मकनियांपुरा, बड़ीहाट, माथुरनपुरा, जारीगंज एवं काजीपुरा आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर समूचे मार्ग का निरीक्षण कर निर्माण अनुभाग को नालियों की मरम्मत कराने, नाली क्रॉस बनवाने तथा आवश्यकतानुसार समतलीकरण कराने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी ने लाईट प्रभारी धनेश कुमार को निर्देशित किया कि ताजिया मार्ग की समस्त स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण कर उन्हें तत्काल ठीक कराना सुनिश्चित करें। 


निरीक्षण दौरान ईओ ने प्रभारी सफाई रामसेवक को चेतावनी देते हुए कहा कि त्यौहार से पहले पूरे मार्ग की साफ सफाई प्रत्येक दशा में करायी जाये, जिससे ताजिया जुलूस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का लोगों को सामना न कराना पड़े। निरीक्षण दौरान सभासद अशफाक, आमिर खान, मकसद, सभासद प्रतिनिधि जावेद एवं प्रभारी लेखाकार अरूण शुक्ला, राजेश त्रिपाठी, धनेश कुमार, रामसेवक उपस्थित रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad