टीकमगढ़। दिनांक 26 जून 2025 मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित सीएम हेल्पलाइन 181 के अंतर्गत *जन शिकायतों के प्रभावी, समयबद्ध एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए टीकमगढ़ जिले की पुलिस ने उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का श्रेय विशेष रूप से पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई को जाता है, जिनके कुशल नेतृत्व में जिले की समस्त पुलिस इकाइयों द्वारा जनशिकायतों के निराकरण में संवेदनशीलता एवं प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया गया।
प्रदेश स्तर पर सीएम हेल्पलाइन की अप्रैल 2025 माह की ग्रेडिंग में शिकायतों के निराकरण हेतु निर्धारित समग्र वेटेज के आधार पर टीकमगढ़ जिले की रैंकिंग तीसरे स्थान पर रही, जो जिले की पुलिस कार्यप्रणाली के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
इस सराहनीय प्रदर्शन के लिए विशेष पुलिस महानिदेशक (Special D.G.) डी.सी. सागर द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई को "प्रशंसा पत्र" प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा प्राप्त की गई इस उपलब्धि के लिए आज दिनांक 26 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, टीकमगढ़ में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया गया एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उन्हें भी सम्मानित* किया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण:
* एसडीओपी टीकमगढ़ राहुल कटरे
* एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम
* रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान
* थाना प्रभारी ट्रैफिक कैलाश पटेल
* मुख्य लिपिक किशनदयाल कुशवाहा
* सीएम हेल्पलाइन मॉनिटरिंग टीम के समस्त सदस्य
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उनके नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित एवं समाधानपरक कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे जनविश्वास में वृद्धि हुई है।
यह उपलब्धि न केवल जिले की पुलिस कार्यप्रणाली की कुशलता को दर्शाती है, बल्कि *जनता के प्रति पुलिस की जवाबदेही, सेवा भावना और पारदर्शिता* को भी प्रमाणित करती है।

