टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा घरेलू हिंसा की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में एक विशेष जिला स्तरीय जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के सफल संचालन हेतु सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इसे सक्रिय रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं।यह अभियान विशेष रूप से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों, पिछड़े इलाकों, आदिवासी एवं गरीब बस्तियों में महिलाओं को उनके सुरक्षा अधिकारों एवं सहायता साधनों के प्रति जागरूक करने हेतु संचालित किया जा रहा है।अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर, आपातकालीन सहायता उपाय, महिला संबंधित कानूनों तथा उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि वे किसी भी प्रकार की हिंसा अथवा उत्पीड़न की स्थिति में निर्भीक होकर उचित कदम उठा सकें।पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने यह भी कहा कि “यह हमारा प्रयास है कि जिले की हर महिला अपने अधिकारों के प्रति सजग हो और किसी भी प्रकार की हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने में सक्षम हो।”
घरेलू हिंसा की रोकथाम हेतु एसपी मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में संचालित जिला स्तरीय अभियान
June 12, 2025
टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा घरेलू हिंसा की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले में एक विशेष जिला स्तरीय जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के सफल संचालन हेतु सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में इसे सक्रिय रूप से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं।यह अभियान विशेष रूप से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों, पिछड़े इलाकों, आदिवासी एवं गरीब बस्तियों में महिलाओं को उनके सुरक्षा अधिकारों एवं सहायता साधनों के प्रति जागरूक करने हेतु संचालित किया जा रहा है।अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा महिलाओं को हेल्पलाइन नंबर, आपातकालीन सहायता उपाय, महिला संबंधित कानूनों तथा उनके अधिकारों की जानकारी प्रदान की जाएगी, ताकि वे किसी भी प्रकार की हिंसा अथवा उत्पीड़न की स्थिति में निर्भीक होकर उचित कदम उठा सकें।पुलिस अधीक्षक मंडलोई ने यह भी कहा कि “यह हमारा प्रयास है कि जिले की हर महिला अपने अधिकारों के प्रति सजग हो और किसी भी प्रकार की हिंसा के विरुद्ध आवाज उठाने में सक्षम हो।”
Tags

