0 स्वाट सर्विलेंस तथा सदर कोतवाली पुलिस टीम ने अभियुक्त को पठा रोड के समीप से पकड़ा
शुभ न्यूज महोबा। जिले के स्वाट सर्विलेंस तथा सदर कोतवाली की पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से एक सप्ताह पूर्व पिकअप वाहन चालक पर अज्ञात बाइक सवार द्वारा बिच्छू पहाड़ी के समीप गाली गलौज कर फायरिंग कर जानलेवा हमले करने वाले वांछित अभियुक्त को पठा रोड के समीप से सोमवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अभियुक्त के खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना में प्रयोग की गई बाइक को जब्त कर सीज कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह द्वारा उक्त घटना को कारित करने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में जनपद महोबा की स्वॉट सर्विलेंस तथा थाना कोतवाली नगर महोबा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम ने थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रअन्तर्गत पठा रोड के पास से एक नफऱ वांछित अभियुक्त रविकरन अहिरवार (21) पुत्र मंगल अहिरवार निवासी मुहल्ला रिप्टा चौराहा कस्बा व थाना लवकुश नगर जिला छतरपुर म0प्र0 को हिरासत में लिया गया जिसके कब्जे से घटना से सम्बन्धित लूट का एक अदद पर्स व 1120 रुपए, एक 315 बोर अवैध तमंचा, एक कारतूस 315 के अलावा घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल को बरामद की है।
सदर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि 24 जून की रात्रि थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अजयगढ पन्ना मध्यप्रदेश निवासी व्यक्ति पिकअप वाहन से महोबा की ओर आ रहा था तभी बिच्छू पहाडिया के पास बाइक सवार रविकरन द्वारा पिकअप चालक के साथ गाली गलौच एवं फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला किया गया था। उक्त प्रकरण में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर महोबा में अभियोग पंजीकृत किया गया था और उक्त अभियुक्त की शिनाख्त करते हुए उसे पकड़ लिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया जबकि बरामद मोटरसाइकिल को बिना प्रपत्रों के आधार पर एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है। अभियुक्त को पकड़ने वाली कोतवाली पुलिस टीम में कोतवाली निरीक्षक के अलावा भटीपुरा चौकी इंजार्च उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, हेडकांस्टेबल अमित कांस्टेबल नरेन्द्र व रामचन्द्र रहे, जबकि स्वाट सर्विलेंस टीम में उपनिरीक्षक शिव प्रताप सिंह उपनिरीक्षक विवेक यादव कांस्टेबल रनजीत सिंह निर्भय सिंह आशीष बघेल दीपक वर्मा कुलदीप यादव शामिल हैं।
पिकअप वाहन चालक पर फायरिंग करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
June 30, 2025
Tags

