0 खंड विकास अधिकारी से प्रधान ने भूसे का भुगतान कराए जाने की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड पनवाड़ी की ग्राम पंचायत देवगनपुरा प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर गांव में तैनाती के बाद से आज तक एक भी बैठ न किए जाने, गांव के सभी कार्य बाधित होने और प्रत्येक कार्य कराने पर कमीशन की मांग की जाती है और न दिए जाने पर अपने गुर्गो से अनावश्यक दबाव बनाकर डराये जाने सहित तमाम आरोप लगाए है। प्रधान ने खंड विकास अधिकारी पनवाड़ी को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत अधिकारी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
खण्ड विकास अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम पंचायत देवगनपुरा प्रधान संतोष कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी ग्राम पंचायत में तैत ग्राम पंचायत अधिकारी आलोक द्विवेदी की कार्यशैली सही नहीं होने के कारण ग्राम का हर कार्य बाधित है। जबसे ग्राम पंचायत अधिकारी को पंचायत का कार्यभार मिला है तब से आज तक इनके द्वारा ग्राम में एक भी बैठक नहीं कराई गई साथ ही प्रार्थी से हर कार्य में कमीशन मांगा जाता है और इसका विरोध करने पर मुझ पर अपने खास लोगों द्वारा अनावश्यक दबाव बनाते हुए डराया धमकाया भी जाता है।
प्रधान ने आरोप लगाया कि जब से उक्त अधिकारी की ग्राम में तैनाती हुई है तबसे गौशाला का निरीक्षण कर मौजूद पशुओं की संख्या को दर्शाया गया है, इतना ही नहीं गौशाला के लिए भूसा व चोकर लिया है उनका भुगतान करने वाले प्रतिदिन घर के दरवाजे आकर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन ग्राम विकास अधिकारी 40000 कमीशन की मांग के चलते भूसा चोकर का 60000 की चेक बनाकर भुगतान नहीं कर रहे हैं। पीड़ित प्रधान ने खंड विकास अधिकारी से ऐसे दबंग व रिश्वतखोर अधिकारी की जांच कराते हुए कार्रवाई कर भूसा का भुगतान कराए जाने मांग की है।
प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी की खंड विकास अधिकारी से की शिकायत
June 12, 2025
Tags

