0 आरपीएफ और नगर पालिका द्वारा पूरी गर्मी चलाया जाएगा अभियान
शुभ न्यूज महोबा। जिले में पड़ रही तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते तापमान 47 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने से लोगों का बुरा हाल है। ऐसी सिद्दत भरी गर्मी से राहत दिलाए जाने के लिए रेलवे स्टेशन महोबा पर रेलवे सुरक्षा बल और नगर पालिका परिषद द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलकर यात्रियों को ठंडा पानी और शरबत पिलाकर ठंडक पहुंचाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही आरपीएफ के जवान व पालिका के सभासद यात्रियों को शरबत और ठंडा पानी देने पहुंच जाते हैं। गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
आरपीएफ और नगर पालिका परिषद द्वारा रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे अभियान से यात्रियों को काफी राहत महसूस हो रही है। स्टेशन पर जैसे ही कोई ट्रेन रुकती है, आरपीएफ जवान और नगर पालिका के सभासद यात्रियों को शरबत पिलाने में लग जाते हैं। खासतौर पर खजुराहो इंटरसिटी और अन्य पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को इस सेवा का लाभ मिल रहा है। इस अभियान के चलते रेलवे स्टेशन सेवा सद्भाव में सराबोर हो गया है। बागेश्वर धाम से चित्रकूट जा रहे श्रद्धालु पूनम गौतम, ओम तिवारी और सुनील कुमार ने स्टेशन पर मिले ठंडे शरबत को “गर्मी में संजीवनी“ बताया। उन्होंने बताया कि यह पहल सेवा और संवेदना का प्रतीक बन चुकी है। प्रशासनिक तंत्र जब मानवता के साथ जुड़ता है, तो वह समाज में सकारात्मक बदलाव का वाहक बनता है। यात्रियों ने मांग की कि ऐसी सेवा अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी शुरू होनी चाहिए।
आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार ने बताया कि यह सेवा रेलवे के आईजी और सुप्रिटेंडेंट कमांडर के निर्देश पर शुरू की गई है। अभियान के तहत प्रतिदिन 5000 लीटर शरबत बांटने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है साथ ही यह अभियान गर्मियों के समाप्त होने तक जारी रहेगा। नगर पालिका के सभासद मुहम्मद रहीस ने बताया कि यह सेवा धर्म से ऊपर उठकर केवल मानवता के नाम पर की जा रही है। स्थानीय लोगों का भी इस पुनीत कार्य में उत्साह पूर्ण सहयोग करते हुए कोई बाल्टियों में पानी भर रहा है, तो कोई शरबत तैयार करने में हाथ बंटा रहा है।
