टीकमगढ़। दिनांक 30 जून 2025 पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले में सक्रिय मानसून के दौरान संभावित बाढ़ एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावी रूप से निपटने हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित समस्त नदी घाटों का गहन निरीक्षण करें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा संभावित आपदा क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई है जिनमें पुलिस बल तैनात किया गया है जो थानों एवं पुलिस कंट्रोल रूम से रेडियो सेट के माध्यम से निरंतर संपर्क में रहते हुए स्थिति की जानकारी से अवगत करा रहे हैं ।
इसके अतिरिक्त, जनसामान्य की सुविधा हेतु बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा से संबंधित आवश्यक हेल्पलाइन मोबाइल नंबरों की जानकारी युक्त सूचना-बैनर तैयार कर घाट क्षेत्रों में प्रमुख स्थानों पर लगाए जा रहे हैं। इन बैनरों के माध्यम से नागरिक किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र पुलिस सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
साथ ही, नदी घाटों एवं उनके आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों में निवासरत नागरिकों को आपदा प्रबंधन से संबंधित आवश्यक जानकारी देकर प्राथमिक सुरक्षा उपायों के संबंध में प्रशिक्षित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है, जिससे संभावित आपातकालीन स्थिति में स्थानीय सहभागिता एवं तत्परता सुनिश्चित की जा सके।
टीकमगढ़ पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे नदी घाटों के आसपास अत्यधिक सतर्कता बरतें, अनावश्यक रूप से जलधाराओं के निकट जाने से परहेज़ करें, तथा किसी भी आपात स्थिति में संबंधित थाना या सहायता केंद्रों से तत्काल संपर्क करें।

