0 टैबलेट की मदद से विद्यार्थी तकनीकी रूप से अपनी पढ़ाई को रखे जारी : प्रबंधक
शुभ न्यूज महोबा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना अंतर्गत गुरूवार को साईं कालेज आफ एजुकेशन महोबा के टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम दौरान संस्था प्रबंधक, प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। टैबलेज पाने के बाद छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले नजर आए। कार्यक्रम दौरान वक्ताओं ने वितरित किए गए टैबलेटों का सही उपयोग करते हुए युवाओं को तकनीकी रुप से सशक्त बनाए जाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
टैबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के प्रबंधक संजय कुमार साहू, प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद कालेज में संचालित उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में अध्यनरत परास्नातक पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को योजना के तहत टैबलेट वितरण गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा कहा कि सरकार को यह महत्वपूर्ण योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के तकनीकी रुप से सशक्त बनाना है। कहा कि इस टैबलेट की मदद से विद्यार्थी तकनीकी रूप से अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखे और पढ़ाई संबन्धी किसी भी विषय के मैथर्ड समझ में न आने पर टैबलेट की मदद ले सकते हैं। पढ़ाई के अलावा भी आप अन्य प्रकार की गतिविधियां भी टैबलेट की मदद से सीख सकते हैं। घर बैठे ही टैबलेट की मदद से विद्यार्थी जॉब्स की भी तैयारी कर सकते हैं।
प्राचार्य डा0 एलसी अनुरागी ने टैबलेट पाने वाले छात्र छात्राओं से टैबलेट का उपयोग अध्ययन एवं समसामयिक घटनाओं से अपडेट रहने के लिए प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार डिजिटल रूप से छात्रों को सशक्त बना रही है। कहा कि वर्तमान और आधुनिक प्रवेश में वैज्ञानिक संसाधनों के साथ तालमेल करके ही छात्र आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र कुमार साहू एवं राकेश तिवारी के सहित प्राध्यापक उपस्थित रहे। अंत में अध्ययन केंद्र प्रभारी डा0 मैराज खान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए टैबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के भविष्य के लिए शुभकमनाएं दी।
