टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों के विक्रय, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु “नशे के विरुद्ध” विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है।
उक्त अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम के निर्देशन में एवं एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी दिगोड़ा उप निरीक्षक संदीप सोनी को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।
थाना दिगोड़ा पुलिस ने दिनांक 30/06/2025 की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी करवाई की गई है ।जिसमें थाना दिगोड़ा अंतर्गत नाईट गश्त में लगे पुलिस बल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में अवैध शराब बमहोरी से दिगोड़ा तरफ़ आ रही है उक्त सूचना पर गश्त में लगे पुलिस बल द्वारा थाना में सूचना देकर अतिरिक्त बल की व्यवस्था की गई एवं थाना के बाहर मेन रोड पर बेरिकेडिंग करते हुए रोड पर वाहनो की चेकिंग की गई ,इस द्वारान एक बोलेरो वाहन तेज रफ्तार से आया व रोड पर लगे स्टॉपर में टक्कर मार कर दिगोड़ा की ओर भागा ,उक्त बोलेरो वाहन का पीछा किया गया, जिसका वाहन चालक वाहन को धामना - मजना रोड पर खड़ा करके भाग गया ,पुलिस बल द्वारा उक्त बोलेरो वाहन की चेकिंग के द्वारान 25 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 225 लीटर कीमती रुपए 93750 की पाई गई जिसे मय बोलेरो वाहन क्रमांक UP 93 Q 2065 के जप्त की गई एवं थाना दिगोड़ा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 194/2025 धारा 34(2) आवकारी एक्ट में कायम किया गया है एवं आरोपी की तलाश की जा रही है ।
जप्त मशरूका:
अवैध शराब 25 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल मात्रा 225 लीटर कुल कीमती ₹93750 एवं 01 बोलेरो वाहन कीमती ₹300000 ,
कुल मशरूका*-कीमती ₹393750/-
सराहनीय भूमिका: इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी दिगोड़ा उप निरीक्षक संदीप सोनी , सहायक उपनिरीक्षक कल्याण सिंह ,प्रधान आरक्षक राकेश घोष ,आनंद सुड़ेले ,आरक्षक अजीत सिंह,शिवा चाहर,अरुण प्रताप सिंह,अंकित,कपिल शर्मा,चालक अनिल सेन की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा ऐसे अवैध कार्यों के विरुद्ध अभियान सतत रूप से जारी रहेगा एवं आमजन से अपील की जाती है कि नशा एवं अवैध मादक पदार्थों के संबंध में कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को अवश्य सूचित करें।

