![]() |
| जमीन लेने के बाद भी नहीं दिया गया मुआवजा |
छतरपुर। कटनी-गुलगंज मार्ग निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई जमीनों का मुआवजा न मिलने से प्रभावित परिवार परेशान हैं। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में 18 परिवारों ने अपनी फरियाद रखी और उचित मुआवजा दिलाने की मांग की। प्रभावित लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार एसडीएम बिजावर को आवेदन दिए, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।ज्ञापन सौंपने आए बृजेश पटैरिया ने बताया कि कटनी-गुलगंज मार्ग निर्माण के लिए बिजावर तहसील के कई गांवों की जमीनें अधिग्रहित की गईं। इस प्रक्रिया में 18 परिवारों की जमीन प्रभावित हुई, लेकिन मुआवजे का भुगतान अभी तक नहीं किया गया। श्री पटैरिया ने बताया कि उनकी जमीन अधिग्रहण के बाद भी मुआवजा नहीं मिला है। इसी तरह, ग्राम बक्सोई के संतोष यादव ने कहा कि उन्होंने बिजावर में प्लॉट खरीदे थे, लेकिन सड़क निर्माण के लिए उनकी जमीन ले ली गई और मुआवजा अब तक नहीं दिया गया। प्रभावित परिवारों ने पहले भी एसडीएम बिजावर को आवेदन दिए थे और अब कलेक्टर जनसुनवाई में भी यही मांग दोहराई। कलेक्टर ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन स्थानीय लोग शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

