Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

दिसरापुर तालाब में पानी बढ़ने से ग्रामीणों में बढ़ा घरों में पानी भरने का खतरा



0 एक सैकड़ा ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर पुल निर्माण की लगाई गुहार
शुभ न्यूज महोबा। ग्राम पंचायत बिलबई अंतर्गत तमाम छोटे छोटे ग्राम (खुढ़ा) स्थित हैं, जहां पर दिसरापुर तालाब के पानी की निकासी को हाईवे रोड निर्माण दौरान बंद कर दिए गया, जिससे निकटवर्ती ग्रामों के मकानों में पानी भरने की समस्या उत्पन्न होने की आशंका जताते हुए क्षेत्र के एक सैकड़ा ग्रामीणों ने जिलाधिकार को प्रार्थना पत्र सौंपकर तालाक पानी की निकासी के लिए 200 मीटर पुल निर्माण कराए जाने की मांग उठाई है।
जिलाधिकारी को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत बिलबई अंतर्गत कुशवाहा, ढीमरो और लुहारों का खुढ़ा स्थित है, जहां की आबादी 8 से 10 हजार के करीब है। उक्त खुढ़ों में पूर्वजों के समय से सपरिवार ग्रामीण निवास कर जीवन यापन करते चले आ रहे हैं। बताया कि अधिक बरसात होने पर शहर महोबा में स्थित मदन सागर, कल्याण सागर, कीरत सागर और बीजानगर तालाब के अलावा किड़ारी तालाब का ओवरफ्लो पानी के अलावा रेलवे स्टेशन क्षेत्र के बारिश का पानी नहर द्वारा दिसरापुर तालाब में भेजा गया, जिससे तालाब में अधिक पानी होने पर ओना मार्ग से पानी निकासी की जाती थी। बताया कि वर्तमान में हाईवे निर्माण दौरान ओना मार्ग को बंद कर दिया, जिससे ग्रामीणों को अधिक पानी तालाब में आने से उनके घरों में घुसने का डर सता रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि दिसरापुर तालाबा का पानी ओवरफ्लो होने पर मकानों में पानी भरेगा साथ ही वहां स्थित प्राइमरी स्कूल में इसकी चपेट में आएगा, जिससे वहां शिक्षण ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित होगी साथ ही दुर्घटना होने का खतरा भी बढ़ जाएगा। वहीं वहां निवास करने वाले लोगों के अलावा गाय, बैल बकरी आदि जानवर का जीवन को भी खतरा उत्पन्न हो जाएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुए तालाब के पानी निकासी के लिए 200 मीटर चौड़ा पुल निर्माण कराए जाने की मांग उठाई है। प्रार्थना पत्र देने वालों में देवीदीन, रामकिशन, परमलाल, कल्लू, मंगल सिंह, चेतराम, भरत, दीपक, जागेश्वर, संदीप, रामकुमारी, राममूर्ति, शिवकली, रामा, सुकाया, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा सहित एक सैकड़ा ग्रामीण मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad