Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

मानसून एवं आपदा प्रबंधन को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में आपदा राहत प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन


टीकमगढ़। मानसून के दृष्टिगत संभावित प्राकृतिक आपदाओं से निपटने हेतु जिला पुलिस टीकमगढ़ द्वारा एक दिवसीय आपदा राहत एवं बचाव प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पुलिस लाइन परिसर, टीकमगढ़ में किया गया। इस प्रशिक्षण का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा किया गया तथा इसमें राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) टीकमगढ़ की टीम द्वारा तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना तथा पुलिस बल, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों और नवारक्षकों को आपदा के समय आवश्यक कौशल एवं जानकारी से सुसज्जित करना था।

प्रमुख बिंदु:

पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए बताया कि मानसून के दौरान बाढ़, भूस्खलन, बिजली गिरने, भवन ढहने आदि जैसी आपदाएं संभावित होती हैं, जिनसे जान-माल की रक्षा हेतु समन्वित एवं सशक्त प्रतिक्रिया तंत्र की आवश्यकता होती है।

उन्होंने पुलिस बल की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि “आपदा की घड़ी में पुलिस न केवल प्रशासन की रीढ़ होती है, बल्कि आम नागरिकों की प्रथम सहायता भी बनती है।”

एसडीआरएफ टीकमगढ़ टीम के प्रभारी पीसी अमित दुबे एवं सूबेदार उत्तम सिंह द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों, नवारक्षकों एवं नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को आपदा के समय अपनाई जाने वाली महत्वपूर्ण तकनीकों जैसे — जल में फंसे लोगों को निकालना, प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर का उपयोग, जीवन रक्षक उपकरणों का संचालन, एवं संचार व्यवस्था आदि का *प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में उपस्थित अधिकारीगण:

* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम

* रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान

* रक्षित निरीक्षक कैलाश पटेल

* कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र छारी

* एसडीआरएफ टीकमगढ़ प्रभारी पीसी अमित दुबे

* सूबेदार उत्तम सिंह

*प्रशिक्षण में भाग लेने वाले:

* नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य

* जिला मुख्यालय के पुलिसकर्मी

* नवारक्षक

* एसडीआरएफ के अधिकारी एवं जवान

प्रमुख गतिविधियाँ:

* आपदा पूर्व तैयारी की जानकारी

* आपदा के समय की प्राथमिक कार्रवाई

* जल आपदा में बचाव उपायों का प्रदर्शन

* घायलों की प्राथमिक चिकित्सा एवं सुरक्षित निकासी

* समूह समन्वय एवं संचार व्यवस्था

इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पुलिस बल एवं नागरिक स्वयंसेवकों में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ी है। प्रशिक्षण के पश्चात प्रतिभागियों में आपदा के समय अधिक दक्षता से कार्य करने की क्षमता विकसित हुई है। यह शिविर प्रशासन एवं आम जनता के बीच समन्वय को भी सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध हुआ।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad