टीकमगढ़। नगर पालिका टीकमगढ़ अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल भदोरिया के साथ आज बंडा नहर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नहर को व्यवस्थित एवं सुरक्षित किये जाने हेतु किये जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये
इस दौरान उन्होंने कहा कि नहर पर कराये जा रहे निर्माण कार्यां के दौरान उसके पास निवासरत नागरिकों को असुविधा नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर पार्षदगण, नगर पालिका परिषद उपयंत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

